लखनऊ

भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, इतनों की मौके पर ही हुई मौत, सीएम योगी ने दिया यह बयान

होली का त्योहार मनाने के लिए दिल्ली से लखनऊ आ रहा एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया.

लखनऊMar 20, 2019 / 04:59 pm

Abhishek Gupta

CM yogi

उन्नाव. होली का त्योहार मनाने के लिए दिल्ली से लखनऊ आ रहा एक परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे उन्नाव के करीब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ जहां तेज रफ्तार कार की नदी के पुल की रेलिंग से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए और दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। सीएम योगी ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
सीएम योगी ने कहा यह-

यूपी सीएम ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया गया कि सीएम योगी ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे के मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
 

https://twitter.com/hashtag/UPCM?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह है पूरा मामला-

मामला उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास का है जहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार नदी पुल की रेलिंग से टकरा गई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के दो हिस्से हो गए। इसमें चालक गौरव वर्मा (28), लखनऊ व आयुष श्रीवास्तव (26), लखनऊ की मौत हो गई। वहीं अन्य कार सवार सुधीर शुक्ला (25) निवासी भरतखंड गोमती नगर व पूजा मिश्रा (20) निवासी विकल्पखण्ड, गोमती नगर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा बचाव दल मौके पर पहुंच गया और कार से घायलों को निकलवाकर लखनऊ अस्पताल पहुंचाया।

Home / Lucknow / भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, इतनों की मौके पर ही हुई मौत, सीएम योगी ने दिया यह बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.