scriptसीएम योगी ने कहा, हिंदुओं ने नवरात्र घर पर मनाया अब रमजान घर पर मनाएं | cm yogi said like navratra celebrate ramzan also at home | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने कहा, हिंदुओं ने नवरात्र घर पर मनाया अब रमजान घर पर मनाएं

– यूपी में किसी भी धार्मिक स्थल को खोलने की नहीं मिलेगी छूट
– सीएम योगी ने कहा नवरात्र की तरह रमजान भी मनाएं घर पर

लखनऊMay 03, 2020 / 02:42 pm

Karishma Lalwani

सीएम योगी ने कहा, हिंदुओं ने नवरात्र घर पर मनाया अब रमजान घर पर मनाएं

सीएम योगी ने कहा, हिंदुओं ने नवरात्र घर पर मनाया अब रमजान घर पर मनाएं

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लॉकडाउन में त्योहारों को अपने घर में मनाने की अपील की है। सीएम योगी ने कहा है कि जिस तरह लोगों ने नवरात्र और रामनवमी घर पर मनाई है उसी तरह ईद घर पर मनाएं। हमें महामारी से बचना है और लोगों को भी बचाना है। योगी ने कहा सारे धर्माचार्यों से बीत की गई है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च है। पूजा हो या नमाज, यह सब लॉकडाउन तक घर में हो किया जा सकता है। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी रमजान पर घर से इबादत-इफ्तार करने की अपील की है।
सार्वजनिक स्थान पर न करें कार्यक्रम

योगी ने कहा कि नवरात्र के दौरान हिंदुओं ने मंदिर न जाकर, घर में ही पूजा की थी। राम नवमी भी घर में किया। कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। अब रमजान में भी लोगों से अपील है कि जो भी करना है घर में करें। बाहर सार्वजनिक स्थान में कोई कार्यक्रम न करें।
घर पर करें इबादत

ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मुसलमानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान भी लॉकडाउन का पालन करें और इस महामारी से बचाने के लिए अल्लाह से दुआ करें। इबादतों से भरपूर रमजान का महीना ऐसे वक्त पड़ रहा है जब देश और पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लोग रमजान में घरों से इबादत करें।
लॉकडाउन में ऐसे पढ़ें तरावीह की नमाज

खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जिन लोगों पर जकात फर्ज है वे गरीबों में जकात जरूर बांटें। रमजान में लोग तरावीह भी जरूर पढ़ें, लेकिन मस्जिद में एक वक्त में पांच से ज्यादा लोग जमा ना हों। बाकी लोग मस्जिदों में आने के बजाय अपने अपने घरों में ही रहकर तरावीह की नमाज बकायदा अदा करें। साथ ही कहा कि जिन घरों में हाफिज हों तो वह पूरी कुरान मजीद पढ़ें, वरना जिसको जितना भी याद हो, वह 20 रकाज में उसे पढ़ें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो