प्रदेश में पर्याप्त मेडिकल सुविधा उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए प्रदेश में पर्याप्त मेडिकल सुविधा उपलब्ध है। राज्य में 508 ऑक्सीजन प्लांट क्रियानंवित हैं। 42 हजार से अधिक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर लोगों के लिए उपलब्ध है। प्रदेश में 6000 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इमरजेंसी कोविड रिलीफ पैकेज के रूप में प्राप्त धनराशि का उपयोग प्रदेश में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने में किया जा रहा है।
जीवन और जीविका दोनों को बचाने का किया प्रयास मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जीवन और जीविका दोनों को बचाने का काम किया। कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश का राजस्व 25 फीसदी और निर्यात करीब 30 फीसदी बढ़ा है। यूपी में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफल रहा है। वर्तमान में कुल एक्टिव 1384 केस हैं और 19 भर्ती हैं। यह लोग पूर्व से ही विभिन्न तरह की बीमारियों से ग्रस्त हैं। प्रदेश में टेस्ट पाजिटीविटी रेट 1.87 फीसदी है। प्रदेश में इस कोरोना केस एक मिलियन में मात्र 6 है।