विदेशी फंडिंग वाले मदरसो पर सीएम योगी सख्त, सरकार ने लिया ये एक्शन
लखनऊPublished: Oct 22, 2023 08:48:25 pm
प्रदेश के कई मदरसों को विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग मामले में नोटिस भेजे जाएंगे। इस मामले पर योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश में चल रहे मदरसों का सर्वे कराया था। सर्वे में पता चला कि यूपी में 16,513 मान्यता प्राप्त मदरसे चल रहे हैं, वहीं 8,500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मदरसे चल रहे हैं। इन मदरसो पर आरोप लगाए गए थे कि इन्हें विदेशों से फंडिंग मिल रही है। अब इस मामले पर योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।