scriptcm yogi strict on foreign funded madrassas government took this action | विदेशी फंडिंग वाले मदरसो पर सीएम योगी सख्त, सरकार ने लिया ये एक्शन | Patrika News

विदेशी फंडिंग वाले मदरसो पर सीएम योगी सख्त, सरकार ने लिया ये एक्शन

locationलखनऊPublished: Oct 22, 2023 08:48:25 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

प्रदेश के कई मदरसों को विदेशी फंडिंग के दुरुपयोग मामले में नोटिस भेजे जाएंगे। इस मामले पर योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

cm yogi strict on foreign funded madrassas government took this action
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश में चल रहे मदरसों का सर्वे कराया था। सर्वे में पता चला कि यूपी में 16,513 मान्यता प्राप्त मदरसे चल रहे हैं, वहीं 8,500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मदरसे चल रहे हैं। इन मदरसो पर आरोप लगाए गए थे कि इन्हें विदेशों से फंडिंग मिल रही है। अब इस मामले पर योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.