scriptनियमों को दरकिनार कर आगे आए सीएम योगी, ब्लड कैंसर पीड़ित आइआइटी शोध छात्र को दी 10 लाख रुपए की मदद | cm yogi ten lakh help to iit roorkee cancer patient in treatment | Patrika News

नियमों को दरकिनार कर आगे आए सीएम योगी, ब्लड कैंसर पीड़ित आइआइटी शोध छात्र को दी 10 लाख रुपए की मदद

locationलखनऊPublished: Sep 19, 2020 03:41:54 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee) के एक कैंसर पीड़ित शोध छात्र के इलाज के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है।

नियमों को दरकिनार कर आगे आए सीएम योगी, ब्लड कैंसर पीड़ित आइआइटी शोध छात्र को दी 10 लाख रुपए की मदद

नियमों को दरकिनार कर आगे आए सीएम योगी, ब्लड कैंसर पीड़ित आइआइटी शोध छात्र को दी 10 लाख रुपए की मदद

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee) के एक कैंसर पीड़ित शोध छात्र के इलाज के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है। मुख्यमंत्री योगी को सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि लखीमपुर खीरी के रहने वाले आईआईटी के शोध छात्र आशीष दीक्षित को ब्लड कैंसर है। उन्होंने परिवार से संपर्क किया और आशीष के इलाज के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। आशीष दीक्षित का पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां मुख्यमंत्री ने इलाज में हर संभव मदद के आदेश दिए हैं।
बता दें कि आशीष दीक्षित के पिता अशोक कुमार दीक्षित वन विभाग में काम करते हैं। आशीष उनका इकलौता बेटा है। पिता के सरकारी नौकरी में होने और खुद को स्कॉलरशिप मिलने की वजह से आशीष को सरकारी मदद मिलने में अड़चन आ रही थी। आशीष की मदद के लिए उसके साथी छात्रों ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया। इस कैंपेन में आशीष के इलाज के लिए मदद मांगी गई थी। जैसे ही मुख्यमंत्री को इसके बारे में पता लगा, उन्होंने आशीष के परिवार से संपर्क किय और छात्र के बेहतर इलाज के लिए दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। साथ ही पीजीआई अस्पताल को बेहतर इलाज का आदेश दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो