scriptसीएमओ ने ओपीडी पंजीकरण केलिए योनो व भीम ऐप का किया शुभारम्भ | CMO launches YONO and BHIM app for OPD registration | Patrika News

सीएमओ ने ओपीडी पंजीकरण केलिए योनो व भीम ऐप का किया शुभारम्भ

locationलखनऊPublished: Feb 01, 2021 09:29:36 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

प्रक्रिया से कैशलेस भुगतान को बढावा मिलेगा तथा पारदर्शिता भी बनी रहेगी।

कैशलेस भुगतान को बढावा मिलेगा तथा पारदर्शिता भी बनी रहेगी।

कैशलेस भुगतान को बढावा मिलेगा तथा पारदर्शिता भी बनी रहेगी।

लखनऊ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनी नगर पर ओपीडी पंजीकरण केलिए (योनो)/भीम ऐप के माध्यम से आन लाइन भुगतान की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनी नगर के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी उक्त प्रक्रिया का संचालन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वंय अपने पेटीएम के माध्यम से रू0 1/- का भुगतान करके ओपीडी स्लिप प्राप्त की गयी। सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया है कि इस आन लाइन भुगतान से ओपीडी के पर्चे से प्राप्त होने वाली राशि सीधे रोगी कल्याण समिति के खाते में हस्तांतरित होगी। उक्त प्रक्रिया से कैशलेस भुगतान को बढावा मिलेगा तथा पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
सीएमओ लखनऊ द्वारा अधीक्षक व उनकी टीम सरोजनी नगर के इस अथक प्रयासो की प्रशंसा की गई। साथ ही कोविड-19 में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों व आशा को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा सईद अहमद क्षेत्रीय एसीएमओ, डा केडी मिश्रा डिप्टी सीएमओ, डा अंशुमान श्रीवास्तव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनी नगर, डा नीरज गुप्ता, डा वसीम अहमद,राज कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, स्वराज मोहन यादव, प्रशान्त कुमार, विवेक सिंह, नमित शुक्ला व अन्य समस्त मेडिकल स्टाॅफ मौजूद रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो