scriptCoal crisis will last long across the country | Coal Crisis : यूपी समेत देशभर लंबा चलेगा कोयला संकट, AIPEF ने कोयले की आपूर्ति बढ़ाने पर उठाये गंभीर सवाल | Patrika News

Coal Crisis : यूपी समेत देशभर लंबा चलेगा कोयला संकट, AIPEF ने कोयले की आपूर्ति बढ़ाने पर उठाये गंभीर सवाल

locationलखनऊPublished: May 04, 2022 07:50:24 pm

Submitted by:

Amit Tiwari

Coal Crisis : रेलवे और विद्युत मंत्रालय के बीच तालमेल के अभाव से देश में मौजूदा समय में कोयले की कमी है। यह दावा बिजली इंजीनियरों के संगठन ऑल इंडिया पावर फेडरेशन ने किया है। फेडरेशन ने अपने बयान में कहा कि देशभर में बिजली कटौती की वजह कोयला मंत्रालय, रेल मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय के बीच तालमेल की कमी है।

 

eee.jpg
केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने एक बार फिर राज्य सरकार के बिजली उत्पादन घरों और निजी क्षेत्र के बिजली घरों को कोयला संकट के दौर में कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कोयला आयातित करने के निर्देश जारी किए है। इस पर ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। फेडरेशन ने सवाल किया कि यदि कोयला आयात करना समस्या का समाधान है, तो आयातित कोयले से चलने वाले निजीघरानों के बड़े बिजलीघर आज के बिजली संकट में क्यों बन्द पड़े हैं? फेडरेशन ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि जब तक डोमेस्टिक कोयला बिजली घरों तक पहुंचाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हो जाते, तब तक आयातित कोयला बंदरगाहों से ताप बिजली घरों तक कैसे पहुंचेगा यह बिजली मंत्रालय को स्पष्ट करना चाहिए। फेडरेशन का कहना है कि कोयला संकट बहुत गंभीर है और अभी इसे कई महीनों तक चलना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.