Coal Crisis : यूपी समेत देशभर लंबा चलेगा कोयला संकट, AIPEF ने कोयले की आपूर्ति बढ़ाने पर उठाये गंभीर सवाल
लखनऊPublished: May 04, 2022 07:50:24 pm
Coal Crisis : रेलवे और विद्युत मंत्रालय के बीच तालमेल के अभाव से देश में मौजूदा समय में कोयले की कमी है। यह दावा बिजली इंजीनियरों के संगठन ऑल इंडिया पावर फेडरेशन ने किया है। फेडरेशन ने अपने बयान में कहा कि देशभर में बिजली कटौती की वजह कोयला मंत्रालय, रेल मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय के बीच तालमेल की कमी है।


केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने एक बार फिर राज्य सरकार के बिजली उत्पादन घरों और निजी क्षेत्र के बिजली घरों को कोयला संकट के दौर में कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कोयला आयातित करने के निर्देश जारी किए है। इस पर ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। फेडरेशन ने सवाल किया कि यदि कोयला आयात करना समस्या का समाधान है, तो आयातित कोयले से चलने वाले निजीघरानों के बड़े बिजलीघर आज के बिजली संकट में क्यों बन्द पड़े हैं? फेडरेशन ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि जब तक डोमेस्टिक कोयला बिजली घरों तक पहुंचाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हो जाते, तब तक आयातित कोयला बंदरगाहों से ताप बिजली घरों तक कैसे पहुंचेगा यह बिजली मंत्रालय को स्पष्ट करना चाहिए। फेडरेशन का कहना है कि कोयला संकट बहुत गंभीर है और अभी इसे कई महीनों तक चलना है।