Lucknow News: पुणे मॉडल पर निखरेंगी लखनऊ की कालोनियां, पायलट प्रोजेक्ट में मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं
लखनऊPublished: May 12, 2023 02:52:54 pm
Lucknow News: लखनऊ की शहरी कॉलोनियों में अब कचरा बाउंड्री के भीतर ही निस्तारित हो जाएगा। गीले कचरे से खाद बना कर पार्क और फुटपाथ पर हरियाली बढ़ाई जाएगी। पुणे मॉडल पर पायलट प्रोजेक्ट को कमिश्नर ने मंजूरी दे दी है।
Lucknow News: लखनऊ में शहर की कालोनियों का कचरा बाउंड्री के भीतर ही निस्तारित हो जाएगा। सूखे ठोस कचरे जैसे पुराने सामान, लोहा आदि कबाड़ी को दे दिए जाएंगे।` गीले कचरे से खाद बना कर पार्क और फुटपाथ पर हरियाली बढ़ाई जाएगी। पायलट परियोजना के तौर पर एक आरडब्ल्यूए यानी रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी से शुरुआत हो रही है। आने वाले समय में सभी कालोनियों में यही मॉडल अपनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत पुणे में सफल रहे इस मॉडल को लखनऊ में लागू करने का प्रयास हो रहा है।