कमिश्नर के पूछने पर अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) राजीव कुमार ने बताया कि 950 मी. लंबाई में लांचिंग एप्रेन के साथ जिओ ट्यूब लगाकर बैंक बनाने का कार्य किया गया। कार्य सुरक्षित स्तर तक पूर्ण कर लिया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कार्य बाधित है।कमिश्नर ने सर्वप्रथम नक़्शे से पूरी परियोजना समझी। उन्होंने पूरी परियोजना का पैदल भ्रमण कर परियोजना के तहत कराए कार्य, उसकी गुणवत्ता देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जलस्तर बढ़ने पर इसकी सतत निगरानी की जाए। काम के दौरान विभाग स्थानीय ग्रामीणों से संवाद बनाए रखे, कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दें।
मौजूद ग्रामीणों से फीडबैक लिया। निर्देश दिए कि परियोजना के शेष कार्य को पूर्ण कर 7 दिन में उन्हें रिपोर्ट करें। ग्रामीणों ने परियोजना के अंतिम छोर पर कुछ काम कराने की मांग की, जिस पर कमिश्नर ने एक्सईएन (बाढ़ खंड) को निर्देश दिए कि वहां बाढ़ बचाव के लिए आवश्यकतानुसार अस्थाई अनुरक्षण कार्य कराए।
नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्रामवासी आवागमन में सतर्कता, एहतियात बरतें : आयुक्त इसके बाद कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह संग सदर तहसील, ब्लाक नकहा की ग्राम पंचायत बिल्होरा के मजरा घोसियाना पहुंचे, जहां उन्होंने चौका नदी के सन्निकट बसे इस गांव के वाशिंदो से बातचीत की। नदी के जलस्तर बढ़ने से ग्राम वासियों को होने वाली असुविधाएं जानी।आयुक्त से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नौउवापुर व घोसियाना के बीच आवागमन का एकमात्र साधन नाव है। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्राम वासी आवागमन के दौरान सतर्कता, एहतियात बरतें। वही क्षमता से अधिक व्यक्ति नाव पर सवार होकर नदी पार न करें।