लखनऊ

कंगना के बयान का असर, कंगना व पीएम मोदी के खिलाफ अपील, कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट

अपील दाखिल करते हुए एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने बताया कि 17 नवंबर को कंगना के बयान के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी। अपने बयान में कंगना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मजाक उड़ाया है। ऐसे में कंगना के ऊपर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। मामले की सुनवाई के दौरान सीजीएम कोर्ट ने न्यू आगरा थाने से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।

लखनऊNov 24, 2021 / 10:38 am

Prashant Mishra

लखनऊ. विवादों में रहने वाली पंगा गर्ल कंगना रानौत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आगरा कोर्ट में एक अधिवक्ता द्वारा अपील दाखिल की गई है। अपील में अभिनेत्री कंगना के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 120बी का आरोपी बनाते हुए साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
कंगना के बयान के बाद बवाल

बीते दिनों कंगना रानौत ने आजादी को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने 1947 में मिली आजादी को भीख बताया था और महात्मा गांधी का मजाक उड़ाया था। बयान के बाद लगातार कंगना विरोध झेल रही हैं वहीं अब आगरा में बार एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने याचिका दाखिल की है जिसमें कंगना के ऊपर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित बात कहने का आरोप लगाया गया है। अपील दाखिल करने के बाद कोर्ट ने पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी है अब 25 नवंबर को मामले में अगली सुनवाई की जाएगी।
कंगना पर राष्ट्रद्रोह के लिए अपील

अपील दाखिल करते हुए एडवोकेट रमाशंकर शर्मा ने बताया कि 17 नवंबर को कंगना के बयान के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी। अपने बयान में कंगना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मजाक उड़ाया है। ऐसे में कंगना के ऊपर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। मामले की सुनवाई के दौरान सीजीएम कोर्ट ने न्यू आगरा थाने से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।
पीएम नरेन्द्र मोदी को भी बनाया आरोपी

कंगना के बयान के बाद लगातार कंगना को विरोध झेलना पड़ा लेकिन यह पहली बार है जब अधिवक्ता ने कंगना के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा है। अपीलकर्ता का तर्क है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस तरह के बयान पर कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन वह अपनी कार्यवाही न करके ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 120बी यानी की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

Home / Lucknow / कंगना के बयान का असर, कंगना व पीएम मोदी के खिलाफ अपील, कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.