लखनऊ

मधुमेह दिवस पर काकोरी सीएचसी में गोष्ठी आयोजित हुई

मधुमेह पर नियंत्रण किया जा सकता है।

लखनऊNov 14, 2019 / 09:10 pm

Ritesh Singh

काकोरी सीएचसी में गोष्ठी आयोजित

लखनऊ। विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर गुरुवार को काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी0एच0सी) पर गोष्ठी हुई। अधीक्षक डॉ यूएस लाल ने मौजूद लोगों को मधुमेह के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार लेने और रोज व्यायाम करने से मधुमेह पर नियंत्रण किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े: योगी सरकार में नए नए घोटाले आये सामने : अजय कुमार लल्लू

ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक प्रद्यूम्न कुमार मौर्य ने बताया कि हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर प्रतिदिन मधुमेह की जांच मुफ्त में की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी जांच करानी चाहिए ताकि वे रोगमुक्त रहें। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर दवाओं का वितरण किया जाता है और प्रतिदिन इसकी आनलाइन रिपोर्ट भी भेजी जाती है। गोष्ठी में सभी स्वास्थ्यकर्मी व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।
इसे भी पढ़े : पीएफ घोटाले को लेकर परिवार सहित सड़कों पर उतरे कर्मचारी

इसे भी पढ़े: Diabetes 2019 : नियमित व्यायाम करने से डायबिटीज में होगा लाभ जाने कैसे
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.