scriptकांग्रेस के पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ट नेता का कोरोना से हुआ निधन | Congress and samajwadi Party leaders die of cororna | Patrika News

कांग्रेस के पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ट नेता का कोरोना से हुआ निधन

locationलखनऊPublished: Sep 17, 2020 02:13:13 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

11 सितंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वह लखनऊ के सरदार पटेल अस्पताल में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

Corora death

Corora death

लखनऊ. पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता दलसिंगार यादव (Dalsingar yadav) का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 11 सितंबर को उनकी कोरोना (Corona Positive) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वह लखनऊ के सरदार पटेल अस्पताल में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पूर्व मंत्री के निधन से आजमगढ़ व राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। इससे पहले 16 सितंबर को जालौन से सपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम दास गुप्ता का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। सपा ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे। भावभीनी श्रद्धांजलि!”
ये भी पढ़ें- कोरोनाः मृत्यु दर मामले में कानपुर सबसे आगे, तपड़कर मर रहे मरीज, आंकड़े हैं चौकान वाले

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक-

दलसिंगार यादव के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा बाबू जी नहीं रहे। पूर्व मंत्री, आजमगढ़ के गोपालपुर विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रहे दलसिंगार यादव जी कोरोना से जंग हार गए। वे एक स्तंभ थे, उन्होंने जीवनपर्यंत पिछड़ों – वंचितों की आवाज़ बुलंद की। सामाजिक न्याय की मजबूत आवाज़ रहे। अजय कुमार लल्लू ने लखनऊ के सरदार पटेल अस्पताल पहुंचकर उनके बेटे दिनेश से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।
ये भी पढ़ें- अंतिम संस्कार के लिए 5000 व इलाज के लिए मिलेंगे 1000 रुपए, सीएम योगी ने किया ऐलान

दलसिंगार यादव आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा से तीन बार विधायक चुने गए थे। वह 1980 में वी पी सिंह सरकार में प्रदेश के मंत्रिमंडल में मंत्री थे। आजमगढ़ के रैदोपुर कालोनी में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग पूर्व मंत्री दलसिंगार यादव बीते गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में दवा लेने के लिए गए थे। इस बीच चिकित्सक ने कोरोना की जांच की सलाह दी। जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। उन्हें उस दौरान राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बाद में लखनऊ शिफ्ट किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो