पिता थे सांसद, महाराजगंज सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को दी मात राजनीति में आने से पहले सुप्रिया पत्रकारिता से जुड़ी थी और उन्होंने विभिन्न संस्थानों में काम किया है। मार्च 2019 में कांग्रेस से टिकट मिलने पर उन्होंने नौकरी छोड़ दी और राजनीति में सक्रिय हो गयीं। सुप्रिया के पिता हर्षवर्धन भी कांग्रेस के पूर्व सांसद थे। उनके पिता ने 2014 में उत्तर प्रदेश की महाराजगंज सीट से चुनाव लड़ा था जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी को कड़ी शिकस्त दी थी। हर्षवर्धन दो बार इस सीट से सांसद रहे थे।
यह भी पढ़ें