scriptनोटबंदी के एक साल: कांग्रेसियों ने किरोध विरोध प्रदर्शन, प्रशासन ने रोका | Congress protest on one year of noteban news in hindi | Patrika News

नोटबंदी के एक साल: कांग्रेसियों ने किरोध विरोध प्रदर्शन, प्रशासन ने रोका

locationलखनऊPublished: Nov 09, 2017 12:13:15 am

Submitted by:

Prashant Srivastava

नोटबंदी का एक साल पूरे होने पर विरोधी दलों ने राजधानी में प्रदर्शन किया।

raj babbar
लखनऊ. नोटबंदी का एक साल पूरे होने पर विरोधी दलों ने राजधानी में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस ने पूरे देश में काला दिवस मनाया। लखनऊ में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में मार्च निकाला। कांग्रेसियों का कहना है कि नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्‍था की हालत खस्ता हो गई है। लोगों के रोजगार छिन गए हैं और काले धन के खिलाफ भी कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है।लखनऊ में कांग्रेसी पार्टी दफ्तर से निकले और हजरतगंज की तरफ जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही शिया वक्फ बोर्ड के पास रोक लिया। जिससे भड़के कांग्रेसी वहीं प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
प्रदेश सरकार की पुलिस द्वारा रोके जाने पर धरने पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत सभी नेताओं ने धरने स्थल पर रामधुन का स्तुतिगान किया ।प्रदेश सरकार की पुलिस द्वारा रोके जानेपर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, वरिष्ठ नेता व सांसदव प्रमोद तिवारी, सांसद संजय सिंह और एम एल सी दीपक सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरने बैठे । प्रदेश सरकार की पुलिस द्वारा रोके जाने पर धरने पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत सभी नेताओं ने धरने स्थल पर रामधुन का स्तुतिगान किया
अखिलेश ने साधा निशाना

सोशल मीडिया पर नोटंबदी के एक साल पूरे होने पर बीजेपी और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ते दिखे। कई विपक्षी नेताओं ने सरकार को नोटबंदी के बहाने जमकर घेरा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर इसे केंद्र सरकार द्वारा ‘एंटी ब्लैक मनी डे’ के रूप में सेलीब्रेट किए जाने को दुखद करार दिया है।अखिलेश ने ट्वीट कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्‍था बदहाल हो गई है। बेरोजगारी बढ़ी है और कारोबार-उद्योग बर्बाद हो गए हैं। ऐसे में नोटबंदी का जश्‍न मनाना दुखद है। अखिलेश ने ट्वीट करके ये भी कहा कि वे खजांची का जन्मदिन मनाएंगे। खजांची का जन्म नोटबंदी के दौरान हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो