scriptग्रेटर नोएडा हादसे को लेकर कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना | Congress raises questions on greater noida building collapse | Patrika News

ग्रेटर नोएडा हादसे को लेकर कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना

locationलखनऊPublished: Jul 19, 2018 06:44:06 pm

Submitted by:

Prashant Srivastava

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी क्षेत्र में इमारत गिरने की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

llgg

ग्रेटर नोएडा घटना को लेकर कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना

लखनऊ. ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी क्षेत्र में इमारत गिरने की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि जो छह मंजिला इमारत गिरी है उसमें अभी भी अनगिनत लोग दबे हुए हैं उनके परिवार के लोग विक्षिप्त अवस्था में वहां विलाप कर रहे हैं लेकिन सरकार दबे हुए सभी लोगों को अभी तक निकालने में नाकामयाब रही है।इस सम्बन्ध में प्रशासन ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखकर लीपापोती करने का सिर्फ काम किया है। यह बहुत बड़ा स्कैण्डल है जिसमें ग्रेटर नोएडा अथारिटी के अधिकारी, पुलिस और जिला प्रशासन मिला हुआ है। यह पहली 6 मंजिला इमारत नहीं है जो गैर कानूनी रूप से बनी हुई है। लगभग इसी प्रकार लगभग दस हजार से अधिक फ्लैट शाहबेरी और बिसरख क्षेत्र में बने हुए हैं।

शाहबेरी क्षेत्र ग्रेटर नोएडा अथारिटी द्वारा अधिग्रहीत नहीं है। यह गांव हैं इसके बाद भी कैसे चार मंजिला और छः मंजिला इमारतें यहां प्रशासन ने बनने दीं। इन इमारतों के बनने से उनके घरों से पानी निकलने का कोई मार्ग, कोई नाली नहीं है। सरकार ने अभी तक इस सम्बन्ध में किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को इंगित नहीं किया है और वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान के इतनी संख्या में गैर कानूनी इमारतें नहीं बन सकती हैं। नोएडा के सांसद एवं भारत सरकार के मंत्री डा0 महेश शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए यह कहा कि दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।

यह क्षेत्र लाल डोरा क्षेत्र में आता है। लाल डोरा गांव की बसी आबादी को कहते हैं और इस क्षेत्र में मकान के अतिरिक्त सहन, खलिहान आदि के लिए जमीन छोड़ी जाती है और साथ ही जब परिवार बड़ा होता है तो उनके रहने हेतु मकान बनाने हेतु छोड़ा जाता है। गावं के उच्चीकरण के लिए बारात घर, पंचायत घर इत्यादि बनाये जा सकते हैं। परन्तु व्यवसायिक भवन और कई मंजिला इमारतें नहीं बनायी जा सकतीं। क्योंकि न तो सीवरेज सिस्टम होता है और न ही पानी निकासी का कोई मार्ग होता है। ऐसी स्थिति में अगर पानी घरों से निकलेगा तो कहीं न कहीं किसी जगह जाकर शीपेज करेगा और जब लगातार पानी शीपेज करता है तो भवन केा बहुत नुकसान होता है जिसका ज्वलन्त उदाहरण यह 6 मंजिला इमारत गिरने का है। सरकार का पूर्ण दायित्व है कि इस प्रकार की अवैध कालोनी को रोके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो