scriptकांग्रेस का पीएम से सवाल, दर्जनों देश घूम आए, कितना आया व्यापार? | Congress says PM should awnser is it investor or deinvestment summit | Patrika News

कांग्रेस का पीएम से सवाल, दर्जनों देश घूम आए, कितना आया व्यापार?

locationलखनऊPublished: Feb 21, 2018 02:58:26 pm

Submitted by:

Dikshant Sharma

‘दर्जनों देश घूम आए, कितना आया व्यापार? जवाब दो चौकीदार’

investor summit poster

investor summit

लखनऊ. एक तरफ निवेशकों की महफ़िल सजी थी पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता और उद्योगपति अपनी निवेश नीति साझा करने को तैयार थे लेकिन इस बीच बीते कुछ दिनों में देश भर में हुई गतिविधियों को लेकर विरोध देखने को मिला। युवा कांग्रेस ने शहर भर में कई जगहों पर पीएम के विरोध में पोस्टर लगा दिए। इन पोस्टर पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी दर्शाई गई है। हालांकि सूचना मिलना पर अधिकारी आनन फानन में उन्हें हटाने में जुट गए।
पोस्टरों के माध्यम से नरेंद्र मोदी को सम्बोधित करते हुए कहा गया है कि ‘दर्जनों देश घूम आए, कितना आया व्यापार? जवाब दो चौकीदार’

वहीं दूसरे पोस्टरों में ललित मोदी , विजय माल्या और नीरव मोदी के फरार होने का ज़िक्र किया गया है। पोस्टर में लिखा है कि पहले ललित फिर माल्य, अब नीरव भी हुआ फरार, स्वागत है लखनऊ में देश बेचना वाले चौकीदार.’
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि सरकार एक तरफ तो कह रही है कि लाखों करोड़ के एमओयू हो रहे हैं लेकिन ज़रूरी ये है कि सकरार ये बताए कि उन एमओयू में प्रदेश के कितने युवाओं को और कब तक रोजगार मिलेगा? क्या सरकार रोजगारविहीन विकास की ओर बढ़ रही है?
एलडीए की योजनाओं के नीलाम होने पर उठाए सवाल
एलडीए की ओर से आठ प्रॉपर्टी को निवेशकों के सामने रखा जा रहा है। इस पर सवाल उठाते हुए सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि ये ‘इन्वेस्टर्स समिट है या डिसइंवेस्टमेंट समिट’ है, प्राधिकरणों की तमाम योजनाओं को नीलामी में रखने जा रही है। इनमें लखनऊ इंटरनेशनल स्टेडियम, सीजी सिटी, बसंतकुंज योजना, इंडोर स्पोट्र्स कॉ प्लैक्स, शॉपिंग आर्केड और मोहन रोड हाईटेक टॉउनशिप शामिल हैं। सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना होगा। जिस तरह एकाएक लोहिया पथ पर कुछ समय पहले लगी लाइट्स को बदला गया है वे किसी बड़े घोटाले की ओर संकेत करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो