सुसाइड केस में आया नया मोड़
पिता का आरोप है कि उनके बेटे को फंसाया गया है और उसकी सैलरी हड़पने के लिए साजिश रची गआ है। परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।अजय के एक भाई अमित मुंबई में कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर हैं। परिजनों ने उन्हें घटना की जानकारी दे दी है। अमित के आने के बाद परिजन तहरीर देंगे। अजय नौकरी के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अजय के पिता एक फल विक्रेता हैं। पिता ने बताया कि अजय हर महीने घर पर पैसे भेजा करता था, लेकिन पिछले तीन महीने से वह पैसे नहीं भेज रहा था। सोमवार की शाम को उसने अपने घर पर कॉल करके अपनी परिवार का हालचाल पूछा था। मामले की जांच कर रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक अजय ने मंदिर में नीलम से मंदिर में शादी की थी। घटना की जानकारी पर नीलम का छोटा भाई जीवन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। वह एक साल से एसडीआरएफ के मेस में काम कर रहा है। अजय ने ही उसकी नौकरी लगवाई थी। जीवन ने बताया कि फोन पर बहन से बात होती थी। नीलम छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थीं। इस पूरे मामले पर जीवन ने चुप्पी साध ली है। आसपास के लोगों ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था और कई बार जोर-जोर से चीखने की आवाज आती थी। पुलिस को शुरुआती जांच में ये सुसाइड का मामला लग रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।