scriptएसडीआरएफ सिपाही और उनकी गर्भवती पत्नी सुसाइड केस में हुआ बड़ा खुलासा, पिता ने कहा बेटे की अब तक नहीं हुई शादी  | Constable and his wife suicide in lucknow his father said he was not married | Patrika News
लखनऊ

एसडीआरएफ सिपाही और उनकी गर्भवती पत्नी सुसाइड केस में हुआ बड़ा खुलासा, पिता ने कहा बेटे की अब तक नहीं हुई शादी 

Lucknow News: लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में SDRF जवान अजय सिंह और उनकी पत्नी नीलम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अजय का शव पंखे से लटका था तो वहीं नीलम का शव बेड पर पड़ा था। लेकिन अब इस सुसाइड केस में बड़ा खुलासा हुआ है।

लखनऊDec 04, 2024 / 12:34 pm

Swati Tiwari

Lucknow News: लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में SDRF जवान अजय सिंह और उनकी पत्नी नीलम के शव उनके किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस घटना की जानकारी जब अजय के घरवालों को मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अजय के पिता निरंजन को इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा शादीशुदा नहीं है। इस बार जब वह दीपावली पर घर आया था तब उसने शादी के लिए हामी भरी थी। 

सुसाइड केस में आया नया मोड़ 

पिता का आरोप है कि उनके बेटे को फंसाया गया है और उसकी सैलरी हड़पने के लिए साजिश रची गआ है। परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।अजय के एक भाई अमित मुंबई में कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर हैं। परिजनों ने उन्हें घटना की जानकारी दे दी है। अमित के आने के बाद परिजन तहरीर देंगे। अजय नौकरी के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अजय के पिता एक फल विक्रेता हैं। पिता ने बताया कि अजय हर महीने घर पर पैसे भेजा करता था, लेकिन पिछले तीन महीने से वह पैसे नहीं भेज रहा था। सोमवार की शाम को उसने अपने घर पर कॉल करके अपनी परिवार का हालचाल पूछा था। 
यह भी पढ़ें

बारात के स्वागत के दौरान चली गोली, युवक के पैर में लगी…कार्यक्रम में अफरा तफरी

मामले की जांच कर रही पुलिस 

जानकारी के मुताबिक अजय ने मंदिर में नीलम से मंदिर में शादी की थी। घटना की जानकारी पर नीलम का छोटा भाई जीवन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। वह एक साल से एसडीआरएफ के मेस में काम कर रहा है। अजय ने ही उसकी नौकरी लगवाई थी। जीवन ने बताया कि फोन पर बहन से बात होती थी। नीलम छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थीं। इस पूरे मामले पर जीवन ने चुप्पी साध ली है। आसपास के लोगों ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था और कई बार जोर-जोर से चीखने की आवाज आती थी। पुलिस को शुरुआती जांच में ये सुसाइड का मामला लग रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / एसडीआरएफ सिपाही और उनकी गर्भवती पत्नी सुसाइड केस में हुआ बड़ा खुलासा, पिता ने कहा बेटे की अब तक नहीं हुई शादी 

ट्रेंडिंग वीडियो