script84 दिनों में होंगे सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह | Convocation of all universities will be held in 84 days- Ram Naik | Patrika News

84 दिनों में होंगे सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह

locationलखनऊPublished: Aug 12, 2018 05:36:32 pm

Submitted by:

Anil Ankur

राज्यपाल ने जारी किया यूनिवर्सिटी के लिए कलेंडर

UP Governor Ram Naik is now well, work will start soon

UP Governor Ram Naik is now well, work will start soon

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय राम नाईक ने सत्र 2018-19 में सम्पन्न होने वाले दीक्षान्त समारोह की प्रस्तावित तिथियाँ घोषित कर दी हैं। दीक्षान्त समारोह कैलेण्डर के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह 84 दिवसों में सम्पन्न होकर छात्र-छात्राओं को उपाधियाँ वितरित हो जायेंगी। राज्यपाल सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह में स्वयं भी उपस्थित रहेंगे तथा दीक्षान्त समारोह पारम्परिक भारतीय वेशभूषा में सम्पन्न होंगे। इस वर्ष प्रथम दीक्षान्त समारोह 24 अगस्त को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर का होना है तथा 15 नवम्बर 2018 को अंतिम दीक्षान्त समारोह इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय इलाहाबाद का सम्पन्न होना है।
गौरतलब है कि गत वर्ष प्रथम दीक्षान्त समारोह 9 सितम्बर 2017 को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय लखनऊ का आयोजित हुआ था तथा 19 मई 2018 को अंतिम दीक्षान्त समारोह डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ का सम्पन्न हुआ था अर्थात् गत वर्ष कुल 253 दिवसों में सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह सम्पन्न हो सके थे।
राम नाईक ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण करने के पश्चात से ही कुलाधिपति के रूप में प्रदेश की उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास किया है। पूर्व में विश्वविद्यालय में शैक्षिक कलैण्डर घोषित न होना, समय से प्रवेश न होना, ससमय परीक्षाएं आयोजित एवं परिणाम घोषित न होना एवं समय से दीक्षान्त समारोह सम्पन्न न होने से छात्र-छात्राओं को समय से उपाधियाँ भी प्राप्त नहीं होती थी जिससे छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परिक्षाओं में सम्मिलित होने में बाधा आती थी। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कैलण्डर को सुव्यवस्थित करने एवं शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रतिवर्ष 2 कुलपति सम्मेलन आयोजित कर उत्तर प्रदेश शासन के उच्चाधिकारियों, कुलपतियों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों से चर्चा की तथा मार्गदर्शन किया। इसका ही परिणाम है कि अब विश्वविद्यालयों में समय से प्रवेश हो रहे है तथा परीक्षाएं आयोजित होकर परिणाम भी घोषित हो रहे हैं। सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षान्त समारोह भी निश्चित समय सीमा में करने के लिए प्रस्तावित कैलेण्डर घोषित किया गया है।
शैक्षिक वर्ष 2018-19 में सम्पन्न होने वाले दीक्षान्त समारोह की प्रस्तावित तिथियाँ हैं, (1) 24 अगस्त 2018 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, (2) 30 अगस्त 2018 को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय लखनऊ, (3) 31 अगस्त 2018 को उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा, (4) 01 सितम्बर 2018 को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ, (5) 04 सितम्बर 2018 को महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली, (6) 06 सितम्बर 2018 को नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद, (7) 08 सितम्बर 2018 को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, (8) छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, (9) 13 सितम्बर 2018 को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ, (10) 15 सितम्बर 2018 को डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, (11) 18 सितम्बर 2018 को उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद, (12) 20 सितम्बर 2018 को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, (13) 24 सितम्बर 2018 को चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, (14) 26 सितम्बर 2018 को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा, (15) 28 सितम्बर 2018 को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, (16) 05 अक्टूबर 2018 को डाॅ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, (17) 09 अक्टूबर 2018 को लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, (18) 12 अक्टूबर 2018 को डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ, (19) 16 अक्टूबर 2018 को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर, (20) 23 अक्टूबर 2018 को भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय लखनऊ, (21) 26 अक्टूबर 2018 को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, (22) 30 अक्टूबर 2018 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, (23) 02 नवम्बर 2018 को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, (24) 05 नवम्बर 2018 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, (25) 12 नवम्बर 2018 को डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ तथा (26) 15 नवम्बर 2018 को इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय इलाहाबाद। शेष दो विश्वविद्यालय हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया नवीन हैं तथा इनके छात्र अभी स्नातक स्तर तक नहीं पहुंचे हैं अतः इनका दीक्षान्त समारोह अभी सम्पन्न नहीं होना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो