script

‘नुक्कड़ नाटक शोर कम काम ज्यादा’ ने कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया

locationलखनऊPublished: Jul 04, 2020 07:02:16 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

घर पर क्या करें नई प्रतियोगिता के अंतर्गत किया गया।

'नुक्कड़ नाटक शोर कम काम ज्यादा' ने कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया

‘नुक्कड़ नाटक शोर कम काम ज्यादा’ ने कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया

लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल स्टडीज के तत्वावधान में आज ऑन लाईन नुक्कड़ नाटक शोर कम काम ज्यादा का मंचन एम्स पैथोलोजी विभाग के डॉक्टर विनोद के दिशा निर्देश के तहत मयंक रंजन द्वारा शुरुआत की गई घर पर क्या करें नई प्रतियोगिता के अंतर्गत किया गया।
ऑन लाइन मंचित नुक्कड़ नाटक का लेखन अल्तमश आज़मी ने किया और अपने किरदारों में रूबल जैन , अर्चना जैन, रिजा सिद्दीकी , प्रिया राज कपूर ने अपने अभिनय से लोगों में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता पैदा की। एम्स पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टर विनोद द्वारा बताई गई बातों को कलाकारों द्वारा नाटक के अंदाज में प्रेषित कर बताया गया कि गर्म पानी पीने से हम
कोरोना को हरा सकते हैं, इसके तहत खाली पेट ना रहें उपवास ना करें, ऐसी का प्रयोग ना करें, बच्चों को हल्दी वाला दूध पिलाएं, नींबू एवं आंवले का प्रयोग करें कुछ इन्हीं बातों द्वारा कोरोना से बचने के संदेश नुक्कड़ नाटक शोर कम काम ज्यादा द्वारा दिए गए । नाटक में सूत्रधार की भूमिका में स्वयं मयंक रंजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा अल्तमश आज़मी,रुबल जैन, रिजा सिद्दीकी, प्रिया राज कपूर, अर्चना जैन ,संजय जैन, शाहिद सिद्दीकी और श्वेता शर्मा ने अभिनय कर खूब वाहवाही लूटी।

ट्रेंडिंग वीडियो