scriptयूपी में तेज हुआ संक्रमण चार की मृत्यु, राजधानी में डीएम ने शुरू की पहल जरूरतमंदों को मिलेगी राशनकिट | Corona cases in lucknow dm direction to control virus | Patrika News

यूपी में तेज हुआ संक्रमण चार की मृत्यु, राजधानी में डीएम ने शुरू की पहल जरूरतमंदों को मिलेगी राशनकिट

locationलखनऊPublished: Jan 09, 2022 07:44:19 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

राजधानी में बढ़ रहे संक्रमण को लेकर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश नेने अधिकारियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने व कोविड को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए है। डीएम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरत मंदों को जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए राशन किट वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं।

dm.jpg
लखनऊ. प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। प्रदेश में बीते 24 घंट में कोरोना संक्रमण ने चार लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं इससे पहले शनिवार को छह लोगों को मृत्यु हुई थी। प्रयागराज, बदायू, मेरठ व बुलंदशहर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है।
राजधानी लकनऊ में बीते 24 घंटे में 1115 नए संक्रमित पाए गए हैं। राजधानी में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लखनऊ में कुल 4612 सक्रिय मरीज हो गए हैं। राहत की बात ये है कि लखनऊ में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। राजधानी में संक्रमण बढ़ने से लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश सक्रिय हो गए हैं। डीएम ने सभी अधिकारियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए हैं दूसरी ओर डीएम ने पहल शूरू की गई है जिसके तहत लखनऊ के जरूरतमंद लोगों को राशनकिट दी जाएगी। इस पहल से जरूरतमंद लोगों को आवश्यक चीजों के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन की ओर से कोराने के संदर्भ में जानकारी लेने के लिए 0522-4523000 व डॉक्टर की सलाह के लिए 0522-3515700 नंबर भी जारी किए हैं।
डीएम ने दिए निर्देश

राजधानी में बढ़ रहे संक्रमण को लेकर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश नेने अधिकारियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने व कोविड को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए है। डीएम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरत मंदों को जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए राशन किट वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं।
ये हैं निर्देश

-होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन कराया जाए, बाहर घूमने वाले रोगियों को कराया जाए इंस्टिट्यूशनल कवरेन्टीन में भर्ती

-सभी होम आइसोलेशन रोगियों को पहुचाई जाए मेडिकल किट

-कोविड संक्रमण को रोकने के लिए बनाई जाए ज़ीरो टालरेंस नीति
-शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत निगरानी समिति कराईं जाए सक्रिय

-बच्चो के टीकाकरण के लिए परिजनों को किया जाए जागरूक, कराया जाए 15 से 18 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण
-कंटेटमेंट ज़ोन में राशन और मेडिसिन की सप्लाई में न हो कमी

-कोविड पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से 2 अपर जिलाधिकारी 12-12 घंटे की शिफ्ट में करेगे ICCC की मॉनिटरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो