scriptयूपी में कोरोना काल में लगाई गईं सारी पाबंदियां खत्म, आदेश जारी | corona curfew ended in uttar pradesh | Patrika News

यूपी में कोरोना काल में लगाई गईं सारी पाबंदियां खत्म, आदेश जारी

locationलखनऊPublished: Oct 20, 2021 07:26:17 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, लेकिन अभी यह खत्म नहीं हुआ है। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि कोरोना प्रतिबंधों में सरकार लगातार ढील दे रही है। उन्होंने लोगों से अपील की अभी भी कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है

corona.jpg
लखनऊ. कोरोना काल में यूपी में लगाई गई सारी पाबंदियां अब सरकार ने समाप्त कर दी है। सूबे की योगी सरकार ने कोरोना काल में लगाए गए नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया है। योगी सरकार ने ये सभी पाबंदियां कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की शर्त पर ही हटाई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी को देखते हुए गृह विभाग ने बुधवार को इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है और इसे लागू करने का निर्देश दिए हैं।
यूपी में समाप्त किया गया रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू
यूपी के अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में सभी कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी और डीआईजी रेंज, पुलिस कमिश्नर और सभी डीएम और एसएसपी व एसपी को रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक समाप्त करने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया। अपर मुख्य सचिव गृह ने कोरोना संक्रमण के बचाव और उपचार के इंतजामों को मजबूत बनाए रखे जाने और कोविड नियमों के तहत सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो