scriptयूपी में सामने आये 190 नये कोरोना संक्रमित, कुल 7176 हुआ पॉजिटिव केस का आंकड़ा, 197 लोगों की हो चुकी मौत | corona positive total cases 29 May 2020 in Uttar Pradesh India | Patrika News

यूपी में सामने आये 190 नये कोरोना संक्रमित, कुल 7176 हुआ पॉजिटिव केस का आंकड़ा, 197 लोगों की हो चुकी मौत

locationलखनऊPublished: May 29, 2020 08:00:06 am

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 190 नये केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 16 लखनऊ,15 गाजियाबाद और 13 मरीज आजमगढ़ में मिले हैं…

उत्तर प्रदेश में में 7176 कोरोना पॉजिटिव केस, 190 नये संक्रमित आये सामने, 197 लोगों की हो चुकी मौत

उत्तर प्रदेश में में 7176 कोरोना पॉजिटिव केस, 190 नये संक्रमित आये सामने, 197 लोगों की हो चुकी मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के 190 नये केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 16 लखनऊ,15 गाजियाबाद और 13 मरीज आजमगढ़ में मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,176 पर पहुंच गई है। इनमें से 4,215 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कुल 2,758 कोरोना संक्रमित मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई। प्रदेश में एक दिन मरने वालों का ये अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादाद 197 हो गई है। गुरुवार को 2916 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
यहां मिले नए केस

गुरुवार को आगरा में पांच, मेरठ में एक, गौतमबुद्ध नगर में सात, लखनऊ में 10, कानपुर नगर दो, गाजियाबाद में 15, सहारनपुर में छह, फिरोजाबाद में छह, मुरादाबाद में एक, वाराणसी में एक, जौनपुर में एक, बस्ती में सात, अलीगढ़ में एक, बुलंदशहर में तीन, गाजीपुर में चार, सिद्धार्थनगर में दो, अयोध्या में एक, अमेठी में एक, प्रयागराज में तीन, बिजनौर में दो, संभल में छह, बहराइच में दो, संतकबीर नगर में नौ, मथुरा में तीन, प्रतापगढ़ में दो, रायबरेली में तीन, देवरिया में तीन, गोरखपुर में नौ, आजमगढ़ में 13, लखीमपुर खीरी में दो, गोंडा में पांच, इटावा में दो, फतेहपुर में दो, हरदोई में दो, बदायूं में दो, बलरामपुर में एक, भदोही में सात, झांसी में पांच, बलिया में चार, चित्रकूट में चार, मैनपुरी में छह, उन्नाव में एक, औरैय्या में दो तथा सोनभद्र में एक नया केस आया है।
मरीज तेजी से हो रहे ठीक

प्रदेश में 11 मई से ही कोरोना के एक्टिव मामले कम हो रहे हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने का क्रम बना हुआ है। 24 घंटे में रिकार्ड 224 मरीज स्वस्थ हुए। कुल संक्रमित मरीजों में से इलाज के बाद 4215 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 59 फीसद संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। यह राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। अब राज्य में एक्टिव केस 2758 हैं। राज्य में अब तक कुल 1926 प्रवासी श्रमिक व कामगार संक्रमित पाए गए हैं, जो कि कुल संक्रमितों का 27 प्रतिशत है।
197 लोगों की हुई मौत

यूपी में गुरुवार को जिन 16 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ली उनमें आगरा में सात और मेरठ में दो, गाजियाबाद, फीरोजाबाद, जौनपुर, बस्ती, मथुरा, बागपत और कुशीनगर का एक-एक मरीज शामिल है। इस तरह अब तक 197 लोग इस वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं।
कोरोना मीटर यूपी, 29 मई

कुल केस- 7176
नए मरीज- 190
ठीक हुए- 4215
अब तक मौत- 197
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
संदिग्ध मरीज- 2916

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 47 डिग्री के पार जाएगा पारा, 28 मई से इन शहरों में बारिश से मिलेगी राहत, देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो