scriptउत्तर प्रदेश में कुल 1343 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक और जिला हुआ संक्रमित, अब तक कुल 22 मौतें | corona positive total cases in Uttar Pradesh | Patrika News

उत्तर प्रदेश में कुल 1343 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक और जिला हुआ संक्रमित, अब तक कुल 22 मौतें

locationलखनऊPublished: Apr 22, 2020 08:30:32 am

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 153 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें आगरा के 65 और रायबरेली के 33 नए मरीज शामिल हैं…

उत्तर प्रदेश में कुल 1343 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक और जिला हुआ कोरोना संक्रमित, अब तक हुईं 22 मौतें

उत्तर प्रदेश में कुल 1343 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक और जिला हुआ कोरोना संक्रमित, अब तक हुईं 22 मौतें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना के संक्रमण से मंगलवार को दो और अलीगढ़ में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के 153 मामले सामने आए हैं। इनमें आगरा के 65 और रायबरेली के 33 नए मरीज शामिल हैं। रायबरेली में अब तक सिर्फ दो लोग ही संक्रमित थे। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 1343 तक पहुंच गई है। इनमें 814 मरीज तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए लोग हैं। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 53 जिले हैं। अभी तक प्रदेश में कोरोना से कुल 22 मौतें हो चुकी हैं।
जमातियों से फैला संक्रमण

रायबरेली में कोरोना के 33 केस एकसाथ पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी मुंशीगंज के निजी मेडिकल इंस्टीट्यूट में क्वॉरेंटाइन हैं। इनमें अधिकतर पहले पॉजिटिव पाए गए दो जमातियों के साथी या उनके संपर्क में आने वाले लोग हैं। पीजीआई ने 12 मरीजों के सैंपल दोबारा मंगाए हैं लेकिन जिला प्रशासन बाकी सभी के दोबारा सैंपल भेजने की तैयारी में है।
आगरा में छह मौतें

अलीगढ़ भी कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में जुड़ गया है, जबकि कौशाम्बी और हरदोई कोरोना मुक्त जिले बन गए हैं। यहां अब एक भी मरीज संक्रमित नहीं बचा है। 10 जिले कोरोना फ्री घोषित किए गए हैं। कोरोना वायरस की वजह से अब तक सबसे ज्यादा छह मौतें आगरा में हुई हैं। मुरादाबाद में पांच मौतें हुई हैं। इसके बाद मेरठ में तीन मौतें हुई हैं। लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, कानपुर, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में एक-एक मौत हुई है।
कोरोना मीटर यूपी, 22 अप्रेल

कुल केस- 1343
अब तक मौत- 22
नए मरीज- 153
जिले संक्रमित- 53
ठीक हुए- 162

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो