scriptयूपी में करोना के 262 नए मरीज, 7701 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा, 213 लोगों ने गंवाई अपनी जान | corona positive total cases in Uttar Pradesh India | Patrika News

यूपी में करोना के 262 नए मरीज, 7701 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा, 213 लोगों ने गंवाई अपनी जान

locationलखनऊPublished: May 31, 2020 08:06:01 am

अभी तक कुल मरीजों में से 4651 मरीज ठीक होकर घर जा हो चुके हैं…

यूपी में करोना के 262 नए मरीज, 7701 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा, 213 लोगों ने गंवाई अपनी जान

यूपी में करोना के 262 नए मरीज, 7701 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा, 213 लोगों ने गंवाई अपनी जान

लखनऊ. कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। यूपी में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अब तक प्रदेश में 213 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं शनिवार को 262 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 7701 पहुंच गया है। वहीं यूपी में स्वस्थ होने वाले लोगों की रफ्तार भी काफी तेज है। अभी तक कुल मरीजों में से 4651 मरीज ठीक होकर घर जा हो चुके हैं। मतलब 60.3 प्रतिशत रोगी ठीक डिस्चार्ज किये गए हैं।

2068 प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव

वहीं यूपी में बीते 24 घंटे में 56 और प्रवासी श्रमिक कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक कुल 2068 प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसके हिसाब से अभी तक मिले कुल मरीजों में से 27 फीसदी प्रवासी मजदूर हैं। यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से जिन लोगों की मौत हुई उनमें फीरोजाबाद में एक, मेरठ में एक और मुरादाबाद, सिद्धार्थनगर, झांसी, एटा, फर्रुखाबाद और हापुड़ का एक-एक मरीज शामिल हैं। अब तक 213 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं प्रदेश भर में शनिवार को विभिन्न अस्पतालों में 2938 संदिग्ध रोगियों को भर्ती करवाया गया।

यहां मिले 262 मरीज

शनिवार को यूपी में जो 262 नए मरीज पाए गए उनमें अमेठी में 43, आगरा में दो, मेरठ में 11, नोएडा में 23, लखनऊ में चार, कानपुर में एक, गाजियाबाद में 17, सहारनपुर में नौ, फिरोजाबाद में आठ, मुरादाबाद में 12, वाराणसी में दो, बस्ती में 11, बाराबंकी में पांच, अलीगढ़ में दो, हापुड़ में चार, बुलंदशहर में आठ, अयोध्या में पांच, सिद्धार्थनगर में तीन, गाजीपुर में दो, बिजनौर में सात, प्रयागराज में चार, संभल में एक, बहराइच में चार, सुल्तानपुर में चार, प्रतापगढ़ में एक, गोरखपुर में दो, मुजफ्फरनगर में एक, लखीमपुर खीरी में तीन, अंबेडकरनगर में पांच, अमरोहा में एक, कन्नौज में 12, महाराजगंज में दो, इटावा में दो, पीलीभीत में एक, सीतापुर में एक, बागपत में 10, बलरामपुर में दो, भदोही में एक, मैनपुरी में तीन, चित्रकूट में एक, फर्रुखाबाद में दो, उन्नाव में तीन, एटा में चार, हाथरस में पांच और मऊ, चंदौली, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, कासगंज, महोबा, सोनभद्र व हमीरपुर में एक-एक रोगी शामिल हैं।

कोरोना मीटर यूपी, 31 मई

कुल केस- 7,701
नए मरीज- 262
ठीक हुए- 4651
अब तक मौत- 213
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
संदिग्ध मरीज- 2938

यह भी पढ़ें

अब ऐसे चेंज होगा लैंड यूज, योगी सरकार का बड़ा फैसला, 143 की कार्यवाही में बड़ा बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो