लखनऊ

यूपी में सामने आए कोरोना के 685 नए केस, तो 698 रोगी हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट हुआ 67 प्रतिशत

(Coronavirus in UP) यूपी में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 22998 पहुंच गया है। 15506 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। यानी अभी तक कुल 67 प्रतिशत रोगी ठीक हो चुके हैं।

लखनऊJun 30, 2020 / 07:49 am

नितिन श्रीवास्तव

यूपी में सामने आए कोरोना के 685 नए केस, तो 698 रोगी हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट हुआ 67 प्रतिशत

लखनऊ. (Coronavirus in UP) यूपी में बीते 24 घंटें में कोरोना वायरस के 685 नए रोगी मिले तो 698 स्वस्थ हुए। यानी नए मिले संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले रोगी ज्यादा हैं। वहीं अब कुल मरीजों का आंकड़ा 22998 पहुंच गया है। 15506 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। यानी अभी तक कुल 67 प्रतिशत रोगी ठीक हो चुके हैं। यूपी का रिकवरी रेट लगातार बेहतर है। इसके अलावा अब एक्टिव केस घटकर 6650 रह गए हैं।
कुल 672 रोगियों की मौत

बीते 24 घंटों में 12 और लोगों की जान इस खतरनाक वायरस ने ले ली। जिसके बाद अब तक कुल 672 रोगी दम तोड़ चुके हैं। वहीं एक दिन में रिकार्ड 22378 लोगों की कोरोना जांच की गई। अभी तक 7.06 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। सोमवार को जिन 12 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर में दो और ललितपुर, बरेली, इटावा, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, लखनऊ और मेरठ का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
मिले 685 नए रोगी

वहीं जो नए 685 रोगी मिले उसमें आगरा में 18, मेरठ में 13, नोएडा में 53, लखनऊ में 24, कानपुर में 38, गाजियाबाद में 70, सहारनपुर में सात, फिरोजाबाद में तीन, मुरादाबाद में 12, वाराणसी में 45, रामपुर में एक, जौनपुर में 17, बाराबंकी में नौ, अलीगढ़ में 17, हापुड़ में 41, बुलंदशहर में आठ, सिद्धार्थनगर में तीन, अयोध्या में 10, गाजीपुर में दो, आजमगढ़ में तीन, बिजनौर में आठ, प्रयागराज में दो, संभल में चार, संत कबीर नगर में 14, मथुरा में सात संक्रमित मिले हैं। इसी तरह सुल्तानपुर में पांच, गोरखपुर में 17, मुजफ्फरनगर में आठ, देवरिया में सात, रायबरेली में दो, गोंडा में एक, अमरोहा में नौ, बरेली में चार, इटावा में 14, हरदोई में 12, महाराजगंज में पांच, फतेहपुर में एक, कौशांबी में छह, कन्नौज में तीन, पीलीभीत में 11, शामली में 16, बलिया में आठ, जालौन में तीन, बदायूं में सात, बलरामपुर में आठ, भदोही में चार, झांसी में 22, चित्रकूट में दो, मैनपुरी में आठ, मिर्जापुर में चार, फर्रुखाबाद में 13, उन्नाव में पांच, बागपत में एक, औरैय्या में दो, श्रावस्ती में एक, एटा में एक, मऊ में 12, चंदौली में 19, कानपुर देहात में एक, शाहजहांपुर में एक, कासगंज में आठ, कुशीनगर में एक और सोनभद्र में चार मरीज मिले हैं।
कोरोना मीटर यूपी, 30 जून

कुल केस- 22998

नए मरीज- 685

ठीक हुए- 15506

एक्टिव केस- 6650

अब तक मौत- 672

जिले संक्रमित- 75

कोरोना मुक्त जिले- 0
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.