scriptयूपी में मिले 672 नए कोरोना केस, 25 लोगों की गई जान, 23492 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा | corona positive total cases in Uttar Pradesh India Coronavirus in UP | Patrika News

यूपी में मिले 672 नए कोरोना केस, 25 लोगों की गई जान, 23492 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

locationलखनऊPublished: Jul 01, 2020 07:33:44 am

(Coronavirus in UP) अब प्रदेश में 6711 एक्टिव कोरोना मरीज हैं जबकि 16084 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 697 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यूपी में मिले 672 नए कोरोना केस, 25 लोगों की गई जान, 23,492 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

यूपी में मिले 672 नए कोरोना केस, 25 लोगों की गई जान, 23,492 पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

लखनऊ. (Coronavirus in UP) कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर है। प्रदेश में कोरोना के नए पॉजिटिव केसों के मुकाबले ठीक होने वालों का अंतर लगातार कम हो रहा है। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को 672 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि 25 की मौत हो गई। अब प्रदेश में 6711 एक्टिव कोरोना मरीज हैं जबकि 16084 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 697 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या 23,492 हो गई है।

25 लोगों की गई जान

बीते 24 घंटे में जिन 25 लोगों की मौत हुई उनमें वाराणसी और गाजियाबाद के चार-चार, कानपुर के तीन, मेरठ, हापुड़ में दो-दो व बरेली, शामली, लखनऊ, फिरोजाबाद, अलीगढ़, संभल, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, मऊ और कुशीनगर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। अभी तक कुल 727793 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। मंगलवार को 21414 लोगों के नमूनें जांचे गए और इसमें से 672 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 20742 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया।

कोरोना मीटर यूपी, 1 जुलाई

कुल केस- 23492
नए मरीज- 672
ठीक हुए- 16084
एक्टिव केस- 6711
अब तक मौत- 697
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो