script40 पार है उम्र या इम्यूनिटी है कमजोर तो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए लगवाएं ये टीका | Corona vaccination for 40 plus age and low immunity persons | Patrika News

40 पार है उम्र या इम्यूनिटी है कमजोर तो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए लगवाएं ये टीका

locationलखनऊPublished: Dec 05, 2021 10:38:23 am

Submitted by:

Prashant Mishra

वैज्ञानिकों ने 40 की उम्र पार कर चुके लोग व वायरस के ज्यादा संपर्क में रहने वाले फ्रंट लाइन वर्कर सहित 30 करोड़ लोगों को कोरोना बूस्ट डोज देने की सिफारिश की है। राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समिति व टीकाकरण कोविड-19 सिफारिश के बाद ही इस पर फैसला होगा। अंतिम फैसला होने के बाद 40 की उम्र पार कर चुके लोग व जिनकी इम्युनिटी कमजोर है उन्हें कोरोनावायरस की बूस्ट डोस दी जाएगी।

corona.jpg
लखनऊ. कोरोना वायरस ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर न बनने पाए इसको लेकर प्रदेश सरकार सक्रिय है। योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए नियमों को सख्त कर दिया गया है। ऐसे में जो लोग 40 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं या जिनकी इम्युनिटी कमजोर है उनको सरकार कोरोना बूस्ट डोज देने की तैयारी कर रही है। जिससे नया वेरिएंट इन लोगों को प्रभावित न करें सके और संक्रण के बाद भी लोगों को कोरोनो से कोई खतरा न हो।
बूस्ट डोज को लेकर की गई सिफारिश

वैज्ञानिकों ने 40 की उम्र पार कर चुके लोग व वायरस के ज्यादा संपर्क में रहने वाले फ्रंट लाइन वर्कर सहित 30 करोड़ लोगों को कोरोना बूस्ट डोज देने की सिफारिश की है। राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समिति व टीकाकरण कोविड-19 सिफारिश के बाद ही इस पर फैसला होगा। अंतिम फैसला होने के बाद 40 की उम्र पार कर चुके लोग व जिनकी इम्युनिटी कमजोर है उन्हें कोरोनावायरस की बूस्ट डोस दी जाएगी।
कोरोना नए वेरियंट को लेकर प्रदेश में अलर्ट

कोरोना नए वेरिएंट को लेकर यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर है। विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश के अस्पतालों में आईसीयू में वेंटीलेटर समेत अन्य उपकरणों को क्रियाशील रखने का आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यूरोप सहित 10 देशों से आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर अनिवार्य कर दिया है।
56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड

विदेश से आने वाले यात्री टेस्ट में निगेटिव होने पर भी 10 दिन होम आइसोलेशन रखा जाएगा। यात्रा के पॉजिटिव मिलने पर जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट कराया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका में मिला वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से फैलता है इसको लेकर प्रदेश में सावधानिया बरती जा रही हैं। विभाग ने सतर्कता बरतते हुए 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार कर लिए हैं। हर जनपद की चार सीएचसी पर बच्चों के इलाज की व्यवस्था तीसरी लहर को लेकर की गई थी. इन पर 10-10 बेड व्यवस्था की गई है।
549 ऑक्सीजन प्लांट

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। अस्पतालों में 549 ऑक्सीजन प्लांट लगने हैं इसमें से 518 शुरू हो चुके हैं। 30 हजार ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मंगवाए गए हैं जो हवा से ऑक्सीजन बनाएंगे प्रत्येक सीएचसी को 20-20 कंसट्रेटर दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो