scriptयूपी में लगेगा बिना सिरिंज के कोरोना टीका, पहले चरण के लिए मांगी गई जिलों की सूची | Corona vaccination registration will start soon for syringe free vacci | Patrika News

यूपी में लगेगा बिना सिरिंज के कोरोना टीका, पहले चरण के लिए मांगी गई जिलों की सूची

locationलखनऊPublished: Dec 05, 2021 08:27:02 am

Submitted by:

Prashant Mishra

कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए फार्मा कंपनी द्वारा विकसित बिना सिरिंज के टीका देश के जिन सात राज्यों को देने के लिए केन्द्र की तैयारी की है उसमें उत्तर प्रदेश शामिल है। पहले चरण में कंपनी द्वारा यूपी को बिना सिरिंज का टीकाकरण उपलब्ध कराया जाएगा। टीकाकरण की डोज मिलने के बाद प्रदेश के उन जिलों में टीकाकरण किया जाएगा जहां पर सबसे कम टीकाकरण हुआ है।

vaccination_2.jpg
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर प्रभावशाली न हो इसके लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। अब आने वाले दिनों में बिना सिरिंज के टीका लगाने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जल्द ही केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश को बिना सुरिंज के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराएगा। जिसके बाद प्रदेश में बिना सिरिंज के दर्द रहित टीका लगाया जाएगा।
यूपी चयनित

कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए फार्मा कंपनी द्वारा विकसित बिना सिरिंज के टीका देश के जिन सात राज्यों को देने के लिए केन्द्र की तैयारी की है उसमें उत्तर प्रदेश शामिल है। पहले चरण में कंपनी द्वारा यूपी को बिना सिरिंज का टीकाकरण उपलब्ध कराया जाएगा। टीकाकरण की डोज मिलने के बाद प्रदेश के उन जिलों में टीकाकरण किया जाएगा जहां पर सबसे कम टीकाकरण हुआ है।
केन्द्र ने यूपी के मांगे जिलों के नाम

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तर प्रदेश से उन जिलों के नाम मांगे हैं जहां बड़ी संख्या में लोगों ने किसी भी टीके की सिंगल डोज नहीं ली है। हर घर दस्तक अभियान के मूल्यांकन के लिए हुई वर्चुअल बैठक में भूषण ने कहा कि शुरुआत में ये टीका वयस्कों को ही दिया जा रहा है। हालांकि, भारत में आपात उपयोग के तहत इसे 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को देने की अनुमति भी दे दी है। टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण पूरा हो चुका है अब राज्यों को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है इस टीके की डोज 32 में 28 दिनों के अंतर पर दी जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो