scriptलखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, ऐसी है सरकार की तैयारी | corona vaccine first consignment of reached lucknow | Patrika News

लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, ऐसी है सरकार की तैयारी

locationलखनऊPublished: Jan 12, 2021 05:48:42 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

सीरम की कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार शाम चार बजे लखनऊ पहुंची

corona_1.jpg

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 16 जनवरी से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। 16 जनवरी से सूबे में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू किया जा रहा है। सीरम की कोविशील्ड वैक्सीन (Vaccine) की पहली खेप मंगलवार शाम चार बजे लखनऊ पहुंची। वैक्सीन स्टोरेज के लिए प्रदेश में 18 स्टेट स्टोर बनाये गए हैं। अभी लखनऊ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, मेरठ, कानपुर के स्टेट स्टोर पर वैक्सीन रखी जाएगी। बाद में नए बनाये गए प्रयागराज, मिर्जापुर, आज़मगढ़, देवीपाटन गोंडा, चित्रकूट बांदा, बस्ती, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ के स्टोर पर वैक्सीन जाएगी। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 16 जनवरी से प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका सबसे पहले हेल्थ से जुड़े लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बाद में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी।
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज प्वाइंट पर पुलिस मुस्तैद होगी, जहां पर लाइटिंग के अलावा अग्निशमन के उपकरण भी होंगे। वैक्सीन के वितरण के दौरान हम गाड़ियों को पुलिस प्रोटेक्सन भी दिया जाएगा। इसके अलावा वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो