scriptCorona virus Update : यूपी में कोरोना वायरस केसों में आई तेजी, 1500 पार हुए एक्टिव केस | Corona virus cases increase in UP 1500 active cases exceeded | Patrika News

Corona virus Update : यूपी में कोरोना वायरस केसों में आई तेजी, 1500 पार हुए एक्टिव केस

locationलखनऊPublished: May 01, 2022 07:14:30 pm

Corona virus Update यूपी में कोरोनावायरस संक्रमण केस लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में पूरे यूपी में कोरोनावायरस के 269 नए केस मिले। गौतमबुद्ध नगर 117, गाजियाबाद 55, लखनऊ 26 और आगरा 15 नए केस मिले हैं। इस वक्त सूबे में कुल 1587 एक्टिव केसों हैं।

 Corona virus Update : यूपी में कोरोना वायरस केसों में आई तेजी, 1500 पार हुए एक्टिव केस

Corona virus Update : यूपी में कोरोना वायरस केसों में आई तेजी, 1500 पार हुए एक्टिव केस

यूपी में कोरोनावायरस संक्रमण केस लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में पूरे यूपी में कोरोनावायरस के 269 नए केस मिले। गौतमबुद्ध नगर 117, गाजियाबाद 55, लखनऊ 26 और आगरा 15 नए केस मिले हैं। इस वक्त सूबे में कुल 1587 एक्टिव केसों हैं। 99 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में हैं। जिनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जा रही है। सूबे में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस केसों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद चिंतित है। सीएम योगी ने रविवार को उच्‍चस्‍तरीय बैठक में अफसरों को कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। एनसीआर के जिलों व लखनऊ में लिए सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई करे। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। साथ ही स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का बारे में बच्चों को जागरूक भी किया जाए।
यूपी के चार जिलों में कोरोनावायरस अलर्ट

पिछले दो हफ्तों से एनसीआर के जिले नोएडा और गाजियाबाद में कोरोनावायरस केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे उत्तर प्रदेश में 269 नए केस की पुष्टि हुई है। जिसमें नोएडा 117, गाजियाबाद 55, लखनऊ 26 और आगरा में 15 नए केसों की पुष्टि हुई। इन चार जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus Update : कोरोनावायरस से बचाएगा आपका नीम एंटी वायरल दवा बनेगी, वैज्ञानिकों का दावा

फेस मास्क लगाया अनिवार्य : सीएम

सीएम योगी ने कहाकि, जिन जिलों में केस अधिक मिल रहे हैं वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया अनिवार्य है। प्रदेश में कम से कम डेढ़ लाख कोविड टेस्ट किए जाएं। पॉजिटिव पाए जा रहे लोगों का सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग का काम लगातार किया जाए।
यह भी पढ़ें

आईआईटीआर का ऐलान डरें नहीं गंगा-यमुना के पानी में कोरोना वायरस नहीं

यूपी में अब तक 11.14 करोड़ कोविड टेस्ट

यूपी में अब तक 11.14 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। कोविड टीके की 31.49 करोड़ डोज दी जा चुकी है। 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज दी चुकी है। जबकि 88 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15 से 17 आयु वर्ग में 95.33 फीसद से अधिक किशोरों को पहली खुराक और 66.84 फीसद किशोरों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण तेज किए जाने की जरूरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो