scriptअनलॉक 1 में कोरोना वायरस ले रहा अंगडाई, यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 8870 पहुंची, 2404 प्रवासी संक्रमित | Corona virus increasing fast in Unlock 1.0 in Uttar Pradesh | Patrika News

अनलॉक 1 में कोरोना वायरस ले रहा अंगडाई, यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 8870 पहुंची, 2404 प्रवासी संक्रमित

locationलखनऊPublished: Jun 03, 2020 05:26:20 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक उत्तर प्रदेश में 230 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

अनलॉक 1 में कोरोना वायरस ले रहा अंगडाई, यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 8870 पहुंची, 2404 प्रवासी संक्रमित

अनलॉक 1 में कोरोना वायरस ले रहा अंगडाई, यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 8870 पहुंची, 2404 प्रवासी संक्रमित

लखनऊ. अनलॉक-1 में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने लोगों को चौंका कर रख दिया है क्योंकि अनलॉक-1 होने के वाबजूद भी कोरोना वायरस अंगड़ाई ले रहा है। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 171 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई है। अबतक राज्य में कोरोना वायरस से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 8870 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद मुताबिक राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 3383 है जबकि 5257 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक उत्तर प्रदेश में 230 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 59 .71 है।

वहीं बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 369 नए लोग मिले हैं। एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। ऐसा चौथी बार हुआ है। जब राज्य में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। इससे पहले 31 मई को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 378 केस मिले थे। 21 मई को 341 और 19 मई को 323 संक्रमित लोग मिले थे।

एक दिन में 10 हजार टेस्ट

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अब तक 11.68 श्रमिकों का आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से लगभग सभी में फ्लू जैसे लक्षण पाए गए हैं। 74,237 कामगारों व श्रमिकों का कोविड-19 टेस्ट हो चुका है जिसमें से 2404 पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 59.71 है। उन्होंने कहा है कि इन परीक्षणों की एक अच्छी संख्या पूल परीक्षण पद्धति के माध्यम से की गई थी। एक दिन में 10 हजार परीक्षण किए जा रहे हैं। वहीं अब मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद यह संख्या बढ़ाकर 20 हजार कर दी जाएगी।

कोरोना अपडेट

एक्टिव केस – 3383
कुल मौत – 230
डिस्चार्ज – 5257
नए केस – 171
कुल केस – 8870

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो