मुस्लिमों के लिए एडवाइजरी जारी- घरों में पढ़ें नमाज, शवों को दफनायें नहीं बल्कि जलायें, आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज स्थगित
- गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुस्लिमों के लिए जारी हुईं दो एडवाइजरी
- पहली एडवाइजरी ईदगाह के ईमाम मौलाना राशिद फरंगी महली ने जारी की और दूसरी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने

लखनऊ. जुमे की नमाज से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुस्लिमों के लिए दो एडवायजरी जारी हुई। पहली एडवाइजरी ईदगाह के ईमाम मौलाना राशिद फरंगी महली ने जारी की और दूसरी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने। ईमाम ने कहा कि मुस्लिम भाई शुक्रवार की नमाज मस्जिदों में अता करने से परहेज करें। वसीम रिजवी ने कहा कि कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की मौत होने पर मुस्लिम शव को दफनाएं नहीं, बल्कि उसे जला दें। वहीं, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कोरोना वायरस के चलते आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है।
घर पर ही पढ़ें जुमे की नमाज : फरंगी महली
गुरुवार को ईदगाह के ईमाम फरंगी महली ने एडवाइजरी जारी करते हुए मुस्लिमों से बड़ी मस्जिदों में न जाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि मुसलमान प्रदेश की बड़ी मस्जिदों में नमाज पढ़ने के बजाय घर में रहकर नमाज अता करें। खास शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज पर। लोग बड़ी मस्जिदों की जगह मोहल्ले की छोटी मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ें। इसके साथ ही बुजुर्ग और छोटे बच्चे घरों में ही नमाज पढ़ें। साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों किसी भी मस्जिद में कोई कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किये जाने चाहिए।
मुस्लिम शवों को जलायें, दफनाएं नहीं : वसीम रिजवी
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा कि अगर कोरोना वायरस से किसी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति की मौत हो जाती है तो वह उसे कब्रिस्तान में दफनाने की जगह उसे जला दें। क्योंकि अगर उस शव को दफनाया जाता है तो कोरोना वायरस के फैलने की आशंका बनी रहती है। इसके लिए लकड़ी या इलेक्ट्रिक मशीन का प्रयोग किया जा सकता है। इससे वायरस समाप्त हो जाएगा। दफनाने पर उसके पनपने की संभावना बनी रह सकती है। वसीम रिजवी ने बताया कि शिया वक्फ बोर्ड अपने कब्रिस्तानों में ऐसा करने का विचार भी कर रहा, कोरोना से साथ मिलकर लड़ने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : जुमे की नमाज से एक दिन पहले ही मुस्लिमों के लिए जारी हुई एडवाइजरी
आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज को दो सप्ताह के लिए स्थगित
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने लखनऊ स्थित आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज को दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही देश भर के इमामों से भी जुमा की नमाज स्थगित करने की अपील की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों के के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न सम्प्रदाय के धर्म गुरुओं से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों तथा गिरिजाघरों में भीड़ को रोने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : नेपाल की धार्मिक यात्रा से फर्रुखाबाद लौटे 81 लोग नजरबंद, 14 दिनों तक निगरानी में रहेंगे
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज