scriptयूपी में 1873 पहुंची कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या, 31 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान, इस जिले में भी मिले मरीज | Coronavirus case total cases in Uttar Pradesh India | Patrika News

यूपी में 1873 पहुंची कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या, 31 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान, इस जिले में भी मिले मरीज

locationलखनऊPublished: Apr 27, 2020 08:04:18 am

यूपी में अबतक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1873 पहुंच गई है। इनमें तब्लीगी जमात और उनके संपर्क में आए संक्रमितों की संख्या 1052 है…

यूपी में 1873 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 31 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान, इस जिले में भी मिले मरीज

यूपी में 1873 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 31 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान, इस जिले में भी मिले मरीज

लखनऊ. कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर उत्तर प्रदेश में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में अबतक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1873 पहुंच गई है। इनमें तब्लीगी जमात और उनके संपर्क में आए संक्रमितों की संख्या 1052 है। वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक मौत मेरठ, एक आगरा और एक लखनऊ में हुई है। वहीं कोरोना वायरस अब तक यूपी में कुल 31 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि रविवार को करीब 80 और नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

1784 संदिग्ध मरीज

साथ ही 1784 संदिग्ध संक्रमितों को प्रदेशभर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। जबकि बीते 24 घंटों की अगर बात करें तो यूपी में कुल 66 संक्रमित मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी हुई है। यानी अब तक कुल 327 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा 372 मामले आगरा में हैं। जबकि रविवार को जालौन में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।
48 जिलों में कोरोना

अब तक यूपी में कुल 58 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमित मिल चुके हैं, लेकिन 10 जिलों को राज्य सरकार कोरोना मुक्त घोषित कर चुकी है। 48 जिलों में अब भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमित हैं। रविवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 20 संक्रमित कानपुर में मिले। कानपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 185 पहुंच गई। वहीं दूसरे जिलों में गाजीपुर में सात, सहारनपुर में छह, नोएडा में तीन, आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, बदायूं, जालौन, बहराइच, श्रावस्ती और संभल में एक-एक संक्रमित मामले पाये गये हैं।
यूपी में अबतक 31 मौतें

यूपी में अब तक जिन 31 संक्रमितों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा 10 आगरा में, 6 मुरादाबाद में, 5 मेरठ में, 3 कानपुर, 2 लखनऊ में और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, फीरोजाबाद, अलीगढ़ में एक-एक लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं।

कोरोना मीटर यूपी, 27 अप्रेल

कुल केस- 1873
अब तक मौत- 31
नए मरीज- 80
जिले संक्रमित- 48
ठीक हुए- 327
संदिग्ध- 1784
कोरोना मुक्त जिले- 10

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो