लखनऊ

यूपी के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर, संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ी, अब तक इतने लोग हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

उत्तर प्रदेश में अब तक 169 भेजे गए घर, 1440 हुई प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या, 22 हार गए जिंदगी से जंग…

लखनऊApr 22, 2020 / 05:03 pm

नितिन श्रीवास्तव

यूपी के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर, संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ी, अब तक इतने लोग हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को यूपी में 73 नए संक्रमित मिले। इनमें सहारनपुर में 26, मुरादाबाद में 21 लोगों की र‍िपोर्ट पॉज‍िट‍िव आई है। अमरोहा में पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी लखनऊ में एक, वाराणसी में तीन, मेरठ में दो, आगरा में सात और रायबरेली में आठ लोगों में कोरोना वायरस की जांच पॉजिटिव आई है। अब तक सूबे में 1440 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि कुल 22 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं। प्रदेश में आगरा में सबसे ज्यादा 315 संक्रमित हैं और दूसरे नंबर पर 185 संक्रमित लखनऊ में हैं। हालांकि इस बीच राहत भरी खबर यह है कि कुल 169 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। जो यह बताता है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार पहले की तुलना में बढ़ी है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने के प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है।
बुधवार को केजीएमयू में कोरोना वायरस के 704 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन सबके बीच अच्छी खबर यह रही कि यूपी में अब तक 169 लोग अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कौशांबी और हरदोई को भी कोरोना मुक्त जिले घोषित किए हैं। ऐसे में अभी तक दस जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया जा चुका है, जबकि कोरोना वायरस यूपी में 53 जिलों में अपने पैर पसार चुका है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, महराजगंज और कौशांबी में वर्तमान में कोई भी कोरोना संक्रमित एक्टिव केस नहीं है।
मेरठ में 84 कोरोना पॉज‍िटि‍व

मेरठ में भाजपा महानगर अध्‍यक्ष मुकेश सिंघल के ड्राइवर और उसके भाई की र‍िपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एक दिन पहले चालक के पिता की रिपोर्ट पॉजिट‍िव आई थी। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने मुकेश सिंघल को पर‍िवार सहित क्‍वॉरेंटाइन किया है। सभी के सैंपल डांच के लिए भेजे गए हैं। मेरठ में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्‍या 84 तक पहुंच गई है।
रायबरेली में आठ नए कोरोना पॉजीटिव

रायबरेली में बुधवार को कृपालु इंस्टीट्यूट मुंशीगंज में क्वारंटाइन किए जा रहे आठ और जमाती कोरोना पॉजीटिव मिले। जिसके बाद रायबरेली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हो गई। मंगलवार को जिले में क्वारंटाइन में रखे गए 68 में से 33 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। 11 के सैंपल खराब हो गए थे, जबकि 24 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
वाराणसी में तीन नए केस

वाराणसी में बुधवार को तीन और कोरोना से संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है। कानपुर के कोरोना के 2 और मरीज मिले हैं। जिले में अब संख्या बढ़कर 79 हो गई है। सहारनपुर जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें तब्लीगी जमात से जुड़े नौ लोग भी शामिल हैं। इस तरह जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 114 तक पहुंच गई है। अमरोहा में पांच और कोरोना संक्रमित मिलने के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है। इसके अलावा मुरादाबाद में कोरोना वायरस के 3 साल के बच्चे समेत 21 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Home / Lucknow / यूपी के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर, संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ी, अब तक इतने लोग हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.