scriptयूपी में बीते 24 घंटों के दौरान मिले कोरोना के 1799 नए केस, 29 लोगों ने गंवाई जान | Coronavirus in UP cases and recovery rate lartest updates | Patrika News

यूपी में बीते 24 घंटों के दौरान मिले कोरोना के 1799 नए केस, 29 लोगों ने गंवाई जान

locationलखनऊPublished: Dec 03, 2020 09:38:33 am

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के 22,797 एक्टिव केस हैं और संक्रमण से रिकवरी की दर 94.4 फीसदी है।

यूपी में बीते 24 घंटों के दौरान मिले कोरोना के 1799 नए केस, 29 लोगों ने गंवाई जान

यूपी में बीते 24 घंटों के दौरान मिले कोरोना के 1799 नए केस, 29 लोगों ने गंवाई जान

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 1,51,599 नमूने जांचे गए। जिनमें जांच के दौरान कोरोना संक्रमण के 1799 नये मामले सामने आये। जबकि 29 मरीजों ने जान गंवायी। इस दौरान 2,607 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए। वहीं प्रदेश में अब कोरोना के 22,797 एक्टिव केस हैं और संक्रमण से रिकवरी की दर 94.4 फीसदी है। कोरोना के सक्रिय मामलों में से 1348 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबकि 2138 लोग निजी चिकित्सालयों इलाज करा रहे हैं। बाकी मरीज एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणियों के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

 

फोकस टेस्टिंग का विशेष अभियान

वहीं प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित क्षेत्रों की मैपिंग की जा रही है। मैपिंग के जरिये संक्रमित इलाकों, मोहल्लों को चिन्हित किया जा रहा है। इन चिन्हित स्थानों पर फोकस टेस्टिंग चार से 10 दिसंबर तक कराई जाएगी। संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए अभियान चलाकर टारगेटेड सैंपलिंग के माध्यम से संक्रमित लोगों की पहचान की जा रही है। एक से तीन दिसंबर तक फोकस टेस्टिंग का विशेष अभियान चल रहा है। जिसमें बैंड-बाजा, लाइट, टेंट, मैरिज हॉल, डीजे आदि के स्टॉफ की कोरोना जांच करायी जा रही है।

 

उम्र और मृत्यु दर

वहीं कोरोना से जान गंवाने वालों में 0-10 वर्ष आयु वर्ग के 0.82 प्रतिशत, 11-20 वर्ष आयु वर्ग के 1.36 प्रतिशत, 21-30 वर्ष आयु वर्ग के 4.41 प्रतिशत, 31-40 वर्ष आयु वर्ग के 8.33 प्रतिशत, 41-50 वर्ष आयु वर्ग के 14.70 प्रतिशत, 51-60 वर्ष आयु वर्ग के 25.01 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु के 45.38 प्रतिशत मरीज हैं। यानी कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक जो मौतें हुई हैं, उनमें सबसे ज्यादा संख्या 60 साल से अधिक उम्र के मरीजों की है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो