scriptयूपी में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार तेज, लगातार घट रहे एक्टिव केस, जानें आंकड़े | Coronavirus in UP coronavirus active case in Uttar Pradesh | Patrika News

यूपी में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार तेज, लगातार घट रहे एक्टिव केस, जानें आंकड़े

locationलखनऊPublished: Oct 13, 2020 08:17:39 am

राज्य में अब तक 4.14 लाख मेडिकल टीमों की मदद से 13.25 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

यूपी में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार तेज, लगातार घट रहे एक्टिव केस

यूपी में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार तेज, लगातार घट रहे एक्टिव केस

लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की तेज रफ्तार और संक्रमण दर लगातार घट रही है। यही वजह है कि कोरोना के एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को 1.42 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और इसमें से केवल 2,234 लोग ही संक्रमित मिले। इससे पहले 20 जुलाई को भी इतने कम मरीज मिले थे। राज्य में अब तक 4.14 लाख मेडिकल टीमों की मदद से 13.25 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
घटी कोरोना संक्रमण की दर

प्रदेश में पिछले 24 घंटों को दौरान 3,342 रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, जबकि अब तक कुल 3,93,908 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कुल 4.39 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। एक्टिव केस घटकर अब केवल 38,815 ही रह गए हैं। वहीं अब संक्रमण दर घटकर 1.5 प्रतिशत हो गई है। इतने ही रोगी बीते दो अगस्त यानी करीब ढ़ाई महीने पहले भी थे। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 44 लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 6,438 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब रिकवरी रेट बढ़कर 89.7 प्रतिशत हो गया है।
25 दिनों में कम हुए केस

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 43 प्रतिशत एक्टिव केस बीते 25 दिनों में कम हुए हैं। सबसे ज्यादा 68,235 एक्टिव केस 17 सितंबर को थे। इन्हें बढ़ने में लगभग 44 दिन लगे थे। इसके बाद से लगातार केस घट रहे हैं। यह एक्टिव केस 25 दिन में घटकर अब 38,815 ही रह गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 1,20,41,107 सैम्पलों की जांच की गई है।
लखनऊ में भी घटे केस

सोमवार को लखनऊ में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे कम 307 रही। इससे पहले 10 अक्तूबर को 317 संक्रमित मरीज मिले थे। जिसके चलते इलाके वार मरीजों की संख्या में कमी आयी है। जबकि अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 457 मरीजों के ठीक होने पर छुट्टी कर दी गई। वहीं बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान पांच मरीजों दम तोड़ दिया। सोमवार को सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6261 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिये गये।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो