scriptCoronavirus in UP : यूपी में कोरोना वायरस ने फिर तोड़े अपने सारे पुराने रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 6777 नए केस | Coronavirus in UP LIVE Update 6777 new cases on Sunday | Patrika News

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना वायरस ने फिर तोड़े अपने सारे पुराने रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 6777 नए केस

locationलखनऊPublished: Sep 07, 2020 08:00:40 am

Coronavirus in UP : यूपी में अब तक कुल 2,00,738 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं अभी तक कुल 3920 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते जा चुकी है।

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना वायरस ने फिर तोड़े अपने सारे पुराने रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 6777 नए केस

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना वायरस ने फिर तोड़े अपने सारे पुराने रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 6777 नए केस

लखनऊ. coronavirus in UP : कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में हर दिन नए रिकार्ड बना रहा है। रविवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 6777 नए रोगी मिले। वहीं सबसे ज्यादा 1,55,946 लोगों की कोरोना जांच भी रविवार को की गई। जबकि इससे पहले शनिवार को 6,692 मरीज मिले थे और 1,48,274 लोगों की जांच की गई थी। आपको बता दें कि अभी तक प्रदेश में कुल 65,00,969 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है। जबकि अब तक कुल 2,00,738 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं 77 और कोरोना रोगियों की रविवार को मौत हो गई, जिसके बाद अभी तक कुल 3920 लोगों की जान कोरोना वायरस के चलते जा चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर 61,625 हो गए हैं।
लखनऊ में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

यूपी में इस समय सबसे ज्यादा 8542 एक्टिव केस लखनऊ में हैं। लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर 3889 एक्टिव केस कानपुर में हैं और तीसरे नंबर पर 3480 प्रयागराज में हैं। रविवार को लखनऊ में 999 केस पॉजिटिव मिले। कानपुर में 433, गोरखपुर में 364 तथा प्रयागराज में 301 पॉजिटिव केस मिले।
77 और लोगों की हुई मौत

इलके अलावा बीते 24 घंटे में जिन 77 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ के 17, कानपुर के नौ, देवरिया व शाहजहांपुर के चार-चार, प्रयागराज, वाराणसी व मुजफ्फरनगर के तीन-तीन, गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, चंदौली, रायबरेली व बांदा के दो-दो और नोएडा, मेरठ, बलिया, बाराबंकी, जौनपुर, आगरा, गाजीपुर, पीलीभीत, बहाइच, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, संभल, कानपुर देहात, बलरामपुर, कौशांबी व बागपत का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
कोरोना मीटर यूपी, 7 सितंबर

कुल मरीज- 2,66,283
नए मरीज- 6777
ठीक हुए- 2,00,738
एक्टिव केस- 61,625
अब तक मौत- 3920
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो