लखनऊ

यूपी में सामने आये कोरोना के 2361 नए मरीज, 29 और लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहें।

लखनऊNov 15, 2020 / 09:13 am

नितिन श्रीवास्तव

यूपी में सामने आये कोरोना के 2361 नए मरीज, 29 और लोगों की हुई मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहें। दिल्ली में जहां पिछ्ले कई दिनों से लगातार 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहें है, तो वहीं यूपी में पिछले 24 घंटो के दौरान 2361 नए मामले सामने आए। इस दौरान 29 और लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई, जबकि 2002 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में अभी तक कुल 5,02,549 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 7,354 लोगों की अब तक कोरोना के चलते मौत हुई है। जबकि 4,79,182 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो अभी प्रदेश में 23,367 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
लखनऊ में सबसे ज्यादा नए केस

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछ्ले 24 घंटे में लखनऊ में 394 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 232 लोग डिस्चार्ज भी हुए। लखनऊ में अभी तक 62,670 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। जबकि अब तक कुल 932 लोगों की लखनऊ में कोरोना से जान गई है। इसके अलावा 3,328 लोगों का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है।

Home / Lucknow / यूपी में सामने आये कोरोना के 2361 नए मरीज, 29 और लोगों की हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.