Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 259986 पहुंचा, अब तक 3843 की मौत
Coronavirus in UP : यूपी में 195959 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 59963 एक्टिव मरीज हैं।

लखनऊ. यूपी में शनिवार को एक दिन के रिकॉर्ड 6692 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं कुल 81 मरीजों की मौत हो र्गई। इससे पहले 30 अगस्त को 6233 और चार सितंबर को 6193 मरीज सामने आए थे। राजधानी लखनऊ में भी शनिवार को एक दिन के सबसे ज्यादा 1006 केस सामने आए। उत्तर प्रदेश में अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 259986 हो गई है। इनमें से 195959 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और कुल 3843 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल 59963 एक्टिव मरीज हैं।
लखनऊ के हालात खराब
वहीं लखनऊ में लगातार ज्यादा मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को यहां सबसे ज्यादा 1006 रोगी मिले हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 8213 एक्टिव केस भी लखनऊ में ही हैं। लखनऊ के 1006 पॉजिटिव केस के अलावा बीते 24 घंटा में प्रयागराज में 413, कानपुर में 362, गौतमबुद्धनगर में 213, गोरखपुर में 206 तथा सहारनपुर में 193 पॉजिटिव केस मिले हैं।
81 लोगों की हुई मौत
यूपी में शनिवार को 24 घंटे में जिन 81 लोगों की मौत हुई, उनमें लखनऊ के 18, कानपुर के सात, गोरखपुर व हरदोई के पांच-पांच, वाराणसी के चार, गाजियाबाद व बहराइच के तीन-तीन, बरेली, सहारनपुर, मथुरा, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, इटावा, रायबरेली व अमेठी के दो-दो और प्रयागराज, मुरादाबाद, बलिया, जौनपुर, शाहजहांपुर, आगरा, महाराजगंज, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, सोनभद्र, कन्नौज, मैनपुरी, बांदा और हमीरपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
कोरोना मीटर यूपी, 6 सितंबर
कुल मरीज- 2,59,986
नए मरीज- 6,692
ठीक हुए- 1,95,959
एक्टिव केस- 59,963
अब तक मौत- 3,843
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज