scriptCoronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा तीन लाख के पार, बीते 24 घंटों में मिले 6846 नए मरीज | Coronavirus in UP LIVE Update number of infected reached 305978 | Patrika News

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा तीन लाख के पार, बीते 24 घंटों में मिले 6846 नए मरीज

locationलखनऊPublished: Sep 13, 2020 07:37:48 am

Coronavirus in UP : यूपी में अब तक कुल 2,33,527 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 67,955 एक्टिव केस हैं।

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा तीन लाख के पार, बीते 24 घंटों में मिले 6846 नए मरीज

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा तीन लाख के पार, बीते 24 घंटों में मिले 6846 नए मरीज

लखनऊ. coronavirus in UP : कोरोना वायरस का संक्रमण अब नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 6846 नए मरीज मिले और अभी तक कुल मरीजों की संख्या 3,05,978 हो चुकी है। अब तक कुल 2,33,527 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 76.35 फीसद रोगी ठीक हो चुके हैं। उधर 68 और मरीजों की मौत के साथ अभी तक कुल 4349 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब 67,955 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 1,40,562 लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 73,58,471 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।
लखनऊ में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 1117 नए मरीज मिले हैं और प्रदेश में सबसे ज्यादा 9529 एक्टिव केस यहीं हैं। वहीं बीते 24 घंटे में जिन 68 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ के 10, कानपुर के नौ, प्रयागराज के छह, मेरठ के पांच, वाराणसी व बाराबंकी के तीन-तीन, गोरखपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बस्ती, कन्नौज व फर्रुखाबाद के दो-दो और ललितपुर, रायबरेली, बदायूं, चंदौली, बहराइच, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, बुलंदशहर, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, महाराजगंज, आगरा, शाहजहांपुर, अयोध्या व सहारनपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

कोरोना मीटर यूपी, 13 सितंबर

कुल मरीज- 3,05,978
नए मरीज- 6846
ठीक हुए- 2,33,527
एक्टिव केस- 67,955
अब तक मौत- 4,349
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो