scriptCoronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 348615 पहुंचा, अब तक 4953 की मौत | Coronavirus in UP LIVE Update number of infected reached 348615 | Patrika News

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 348615 पहुंचा, अब तक 4953 की मौत

locationलखनऊPublished: Sep 20, 2020 08:35:48 am

Coronavirus in UP : उत्तर प्रदेश में अब 66,874 एक्टिव केस हैं। वहीं 2,76,690 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 348615 पहुंचा, अब तक 4953 की मौत

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 348615 पहुंचा, अब तक 4953 की मौत

लखनऊ. coronavirus in UP : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों की शनिवार को संख्या 5,827 रही। हालांकि इससे कहीं ज्यादा 6,596 रोगी स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में अब तक कुल 3,48,615 मरीज मिल चुके हैं और इसमें से 2,76,690 लोग ठीक हो चुके हैं। यानी अब रिकवरी रेट 79.39 फीसदी है। वहीं 84 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 4,953 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। यहां अब 66,874 एक्टिव केस हैं।
रिकवरी रेट हुआ बेहतर

बीते 24 घंटे में 1,54,244 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 83,99,785 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। रिकवरी रेट बेहतर होने के साथ मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज हुई है। सितंबर में मृत्यु दर 1.42 फीसद थी, जो अब घटकर 1.30 प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, अंडमान निकोबार आदि राज्यों के मुकाबले यूपी में मृत्यु दर कम और रिकवरी रेट अच्छा है।
84 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में 84 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें से लखनऊ में नौ, मेरठ में आठ, कानपुर नगर में सात, सीतापुर में पांच और प्रयागराज, गोरखपुर और अयोध्या में चार-चार लोगों की मौतें हुई। संक्रमण के नए मामलों में से लखनऊ में सबसे ज्यादा 1160 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कानपुर नगर में 384 और प्रयागराज में 309 मामले सामने आए हैं।
कोरोना मीटर यूपी, 20 सितंबर

कुल मरीज- 3,48,615
नए मरीज- 5,827
ठीक हुए- 2,76,690
एक्टिव केस- 66,874
अब तक मौत- 4,953
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो