scriptCoronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 364534 पहुंचा, अब तक 5212 की मौत | Coronavirus in up live update number of infected reached 364534 | Patrika News
लखनऊ

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 364534 पहुंचा, अब तक 5212 की मौत

Coronavirus in UP : यूपी में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 5,722 नए रोगी मिले, जबकि वर्तमान में एक्टिव केस 63,148 बचे हैं।

लखनऊSep 23, 2020 / 08:51 am

नितिन श्रीवास्तव

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 364534 पहुंचा, अब तक 5212 की मौत

Coronavirus in UP : यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 364534 पहुंचा, अब तक 5212 की मौत

लखनऊ. यूपी में मंगलवार को 5,722 नए कोरोना रोगी मिले, वहीं, 6,589 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस तरह लगातार पांचवें दिन तक मिले संक्रमित मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 63,148 बचे हैं। प्रदेश में अब तक कुल 3,64,534 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 2,96,183 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। वहीं अब रिकवरी रेट बढ़कर 81.25 फीसद हो गया है। मंगलवार को 77 और लोगों की मौत के साथ अब तक 5,212 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
अब तक हुआ कुल 88.26 लाख लोगों का टेस्ट

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1.50 लाख नमूनो की जांच की गई और अब तक कुल 88.26 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अभी तक 3.72 लाख मेडिकल टीमों की मदद से 12.18 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा चुकी है। प्रदेश में बीते एक सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक 10,942 मरीजों के बड़े आपरेशन किये गए हैं। वहीं बीते साल इसी अवधि में 14,826 मरीजों के बड़े आपरेशन किए गए थे। बीती 20 सितंबर को एक दिन में सरकारी अस्पतालों में 7,039 गर्भवती महिलाओं का प्रसव करवाया गया। इसमें 6,871 बच्चे नार्मल डिलेवरी से और 168 बच्चे आपरेशन से हुए।
लोगों ने चुना होम आइसोलेशन

यूपीमें कोरोना वायरस से संक्रमित वह मरीज जो अपना इलाज घर पर रहकर ही करवा रहे हैं, उनमें से 83 फीसद मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3.64 लाख मरीजों में से 1.89 लाख मरीजों ने होम आइसोलेशन में ही रहना पसंद किया है। इन मरीजों में से अब तक 1.57 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। यानी घर पर इलाज करवाने वाले मरीजों में से अब तक 83 फीसद रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो