scriptयूपी में बीते 24 घंटों के दौरान मिले 2586 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट भी घटा | Coronavirus in UP LIVE Update number of infected Uttar Pradesh | Patrika News

यूपी में बीते 24 घंटों के दौरान मिले 2586 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट भी घटा

locationलखनऊPublished: Nov 20, 2020 11:16:09 am

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से संक्रमित के मरीजों की संख्या बढ़ी है।

यूपी में बीते 24 घंटों के दौरान मिले 2586 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट भी घटा

यूपी में बीते 24 घंटों के दौरान मिले 2586 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट भी घटा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से संक्रमित के मरीजों की संख्या बढ़ी है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 2586 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं नए मरीजों के बढ़ने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर भी कम होकर 94.18 हो गई है। यूपी में संक्रमण से अब तक कुल 7480 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4,88,911 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस समय प्रदेश में कोरोना के 22,757 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 10381 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। अब तक 29,95,770 लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं। इनमें से 28,53,89 लोगों ने अपना क्वारंटीन का समय पूरा कर लिया है।
लिये गए 1.43 लाख नमूने

प्रदेश में कोरोना जांच के लिए नमूनों की संख्या में 1.43 लाख पार कर गई है। बुधवार को 143461 नमूनों की जांच की गई थी। इनमें से 63 हजार से अधिक नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए जिलों से भेजे गए थे। इसमें कांटेक्ट ट्रेसिंग का भी महत्वपूर्ण योगदान है। जल्द ही जांच की संख्या 1.5 लाख को पार करने की तैयारी है।
यहां बढ़ रहे मरीज

दिल्ली से सटे यूपी के जिलों गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और मेरठ में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। उधर लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर नगर में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बीते 48 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या गौतमबुद्धनगर और मेरठ में 200 के पार पहुंच गई है। जबकि पहले यह 150 के आसपास थी। वहीं गाजियाबाद में 178 मरीज सामने आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो