scriptउत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना के 1985 नए केस, अब तक 7877 लोगों की हुई मौत | Coronavirus in UP number of patients and recovery rate | Patrika News

उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना के 1985 नए केस, अब तक 7877 लोगों की हुई मौत

locationलखनऊPublished: Dec 05, 2020 09:37:08 am

शुक्रवार को कोरोना से लखनऊ में सबसे ज्यादा पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जबकि जौनपुर में इसी बीमारी से तीन लोगों की जान चली गई।

उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना के 1985 नए केस, अब तक 7877 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना के 1985 नए केस, अब तक 7877 लोगों की हुई मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़ों में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है। एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में रोज उतार-चढ़ाव हो रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या पॉजिटिव मरीजों की संख्या से ज्यादा हो गई। शुक्रवार को रिकवरी दर भी बढ़कर 94.46 हो गई।

 

कुल 1,71,816 सैम्पल की हुई जांच

यूपी में शुक्रवार को कुल 1,71,816 सैम्पल की जांच की गई। जबकि अब तक कुल 1,99,60,393 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 1985 नए मामले आए, जबकि 2247 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए। इसके अलावा 22,665 कोरोना के एक्टिव केसों में से 10,653 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में 2135 लोग इलाज करा रहे हैं। वहीं बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रहे हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5,20,637 लोग कोरोना से ठीक होकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

 

लखनऊ में सबसे ज्यादा मौतें

जिले स्तर पर अगर देखा जाए तो शुक्रवार को कोरोना से लखनऊ में सबसे ज्यादा पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जबकि जौनपुर में इसी बीमारी से तीन लोगों की जान चली गई। वहीं प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कानपुर देहात और मैनपुरी में दो-दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसी तरह से कानपुर नगर, बाराबंकी, बलिया, बुलंदशहर, सुलतानपुर, उन्नाव, फिरोजाबाद, कन्नौज एवं मिर्जापुर में एक-एक कोरोना मरीजों की मौत हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो