script

यूपी में लगातार सुधर रही है कोरोना संक्रमण की स्थिति, रिकवरी दर बढ़कर हुई 89.26 फीसदी

locationलखनऊPublished: Oct 11, 2020 10:56:17 am

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। शुक्रवार को राज्य में एक लाख 76 हजार 514 सैंपल की जांच की गई।

यूपी में लगातार सुधर रही है कोरोना संक्रमण की स्थिति, रिकवरी दर बढ़कर हुई 89.26 फीसदी

यूपी में लगातार सुधर रही है कोरोना संक्रमण की स्थिति, रिकवरी दर बढ़कर हुई 89.26 फीसदी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। शुक्रवार को राज्य में एक लाख 76 हजार 514 सैंपल की जांच की गई। पिछले 24 घंटे के दौरान में राज्य में कोरोना के 3099 नये केस मिले। इस अवधि में 60 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं 24 घंटे के अंदर 4063 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए। ये लोग डिस्चार्ज होकर अपने घरों को गए। वहीं यूपी में कोरोना संक्रमित होने वाले 3 लाख 87 बजार 149 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी दर बढ़कर 89.26 फीसदी हो गया है। अब भी राज्य में कोरोना के 40,210 मामले एक्टिव हैं। जिनमें से 18654 लोग होम आइसोलेशन में तथा 3106 लोग निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।
लखनऊ की ये है स्थिति

पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में 317, कानपुर नगर में 107, प्रयागराज में 161, गोरखपुर में 151, गाजियाबाद में 154, वाराणसी में 154, गौतमबुद्ध नगर में 146, मेरठ में 153 नये मामले कोरोना के मिले हैं। अन्य जनपदों में नये मरीजों की तादाद कम रही है।
सीएम योगी ने दिए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 की प्रतिदिन 01 लाख 76 हजार से अधिक टेस्ट की क्षमता पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 01 करोड़ 17 लाख 26 हजार 75 टेस्ट कराए जा चुके हैं। राज्य में हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ में रिकवरी दर बढ़ाने के लिए कारगर रणनीति तैयार की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो