लखनऊ

उत्तर प्रदेश में तेजी से घटी कोरोना संक्रमण की दर, रिकवरी रेट बढ़कर 87.35 फीसदी हुआ

यूपी में पिछले डेढ़ महीने में कोरोना संक्रमण की दर में 2.3 फीसद की कमी आई है।

लखनऊOct 05, 2020 / 08:30 am

नितिन श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश में तेजी से घटी कोरोना संक्रमण की दर, रिकवरी रेट बढ़कर 87.35 फीसदी हुआ

लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस की संक्रमित मरीजों की दर लगातार कम हो रही है। पिछले डेढ़ महीने में कोरोना संक्रमण की दर में 2.3 फीसद की कमी आई है। डेढ़ महीने पहले यह दर 4.7 फीसदी थी और अब यह घटकर 2.4 प्रतिशत हो गई है। वहीं प्रदेश में अब हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही है। हालांकि अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज कम मिल रहे हैं।
रिकवरी रेट बढ़ा

रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 3,930 नए रोगी मिले। वहीं इससे कहीं ज्यादा 5,226 रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 4.14 लाख तक पहुंच गया है। अब तक 3.62 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 87.35 फीसद हो गया है। अब एक्टिव केस घटकर 46,385 हैं। रविवार को प्रदेश में 1.59 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। यूपी में अब तक 1.07 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। यानी जांच की रफ्तार बढ़ने के साथ ही संक्रमित लोगों के मिलने की दर में कमी आ रही है। संक्रमण दर में यह कमी बीते 15 दिनों में ज्यादा देखने को मिली है।

Home / Lucknow / उत्तर प्रदेश में तेजी से घटी कोरोना संक्रमण की दर, रिकवरी रेट बढ़कर 87.35 फीसदी हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.