scriptयूपी में 5 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से हुए ठीक, 8245 लोगों ने गंवाई अपनी जान | Coronavirus in UP total recover patients in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 5 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से हुए ठीक, 8245 लोगों ने गंवाई अपनी जान

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीज लगातार मिल रहे हैं, इसके साथ ही कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

लखनऊDec 25, 2020 / 04:51 pm

नितिन श्रीवास्तव

यूपी में 5 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से हुए ठीक, 8245 लोगों ने गंवाई अपनी जान

यूपी में 5 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से हुए ठीक, 8245 लोगों ने गंवाई अपनी जान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीज लगातार मिल रहे हैं, इसके साथ ही कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अब तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में चौबीस घंटों के दौरान को कोरोना वायरस से संक्रमित 1,233 नए रोगी मिले। वहीं 1,102 मरीज स्वस्थ हुए। अभी तक प्रदेश में कुल 5.77 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इसमें से 5.53 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 95.74 प्रतिशत है। वहीं बीते 24 घंटे में 22 और रोगियों की मौत हुई। अब तक कुल 8,245 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।
16,378 एक्टिव केस

राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक यूपी में अब एक्टिव केस 16,378 हैं। कोरोना के इन मरीजों में से 7,215 होम आइसोलेशन में हैं। यानी यह घर पर अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं 1,774 रोगी प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और इसके अलावा बाकी मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1.39 लाख लोगों की कोरोना जांच हुई और अभी तक कुल 2.28 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब तक 14.95 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो