scriptएक दिन में कोरोना से हुई इतनी मौतों ने फिर बढ़ाई चिंता, अचानक बढ़ा आंकड़ा, ये शहर रहा सबसे ऊपर | Coronavirus patients death and positive case in Uttar Pradesh | Patrika News

एक दिन में कोरोना से हुई इतनी मौतों ने फिर बढ़ाई चिंता, अचानक बढ़ा आंकड़ा, ये शहर रहा सबसे ऊपर

locationलखनऊPublished: Dec 20, 2020 09:49:35 am

उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा काफी परेशान कर रहा है।

एक दिन में कोरोना से हुई इतनी मौतों ने फिर बढ़ाई चिंता, अचानक बढ़ा आंकड़ा, ये शहर रहा सबसे ऊपर

एक दिन में कोरोना से हुई इतनी मौतों ने फिर बढ़ाई चिंता, अचानक बढ़ा आंकड़ा, ये शहर रहा सबसे ऊपर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा काफी परेशान कर रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 24 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी। जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 18 था। प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,54,924 सैम्पल की जांच की गई। जिके बाद अब तक कुल 2,23,04,404 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। वहीं यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1226 नए केस सामने आए हैं। जबकि इसी दौरान 1544 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। वहीं अब तक कुल 5,47,631 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।अब प्रदेश में 17,593 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जिनमें से 7,652 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। जबकि निजी चिकित्सालयों में 1799 लोग ईलाज करा रहे हैं। बाकी मरीज मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं।
लखनऊ में सबसे ज्यादा मौतें

बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 95.50 पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों के मामले में शनिवार को फिर लखनऊ सबसे ऊपर पहुंच गया। शनिवार को लखनऊ में 5 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि कानपुर नगर में भी 3 लोग कोविड-19 की भेंट चढ़ गए। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी और चन्दौली में 2-2 कोरोना मरीज मौत के शिकार हो गए। वहीं गौतम बुद्ध नगर,मेरठ, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, हरदोई, इटावा, बदायूं, मैनपुरी और कानपुर देहात जिले में 1-1 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
https://youtu.be/rMoGJ1e8vAg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो