लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कुल 1543 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 99 नए मरीज आए सामने, 206 लोगों की अस्पताल से छुट्टी

उत्तर प्रदेश का बाराबंकी, लखीमपुर-खीरी, हरदोई, पीलीभीत, महाराजगंज, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, कौशांबी और प्रतापगढ़ जिला कोरोना मुक्त है…

लखनऊApr 24, 2020 / 08:25 am

नितिन श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश में कुल 1543 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 99 नए मरीज आए सामने, 206 लोगों की अस्पताल से छुट्टी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश में कुल 1543 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई। इनमें कानपुर में दो, आगरा और मेरठ में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। जिसके बाद अब तक वायरस से कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में जिन जिलों में लोगों की मौत हुई है उनमें आगरा में 7, मुरादाबाद में 5, मेरठ में 4, कानपुर में 3 और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, लखनऊ, फीरोजाबाद और अलीगढ़ में एक-एक संक्रमित शामिल हैं। वहीं गुरुवार को यूपी में कुल 99 नए संक्रमित मरीज मिले। इनमें आगरा में 12, लखनऊ में चार, गाजियाबाद में चार, कानपुर में 38, मुरादाबाद में 3, मेरठ में 4, फिरोजाबाद में 1, औरैया में 1, बिजनौर में 1, बुलंदशहर में 5, संभल में 1, संतकबीरनगर में 1, अलीगढ़ में 3, श्रावस्ती में 3, बहराइच में 8 और बलरामपुर, अयोध्या, गोंडा में एक-एक संक्रमित पाया गया।
कुल 1543 लोग कोरोना संक्रमित

ऐसे में अब तक प्रदेश में कुल 1543 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 336 संक्रमित आगरा में पाए गए हैं और दूसरे नंबर पर लखनऊ में 186 संक्रमित हैं। इसके अलावा तीन नए जिले भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर शामिल हैं। ऐसे में अब कुल 45 जिलों में कोरोना पाजिटिव लोग हैं। वहीं राज्य सरकार अब तक 11 जिलों को कोरोना मुक्त घोषित कर चुकी है। इसके अलावा 1394 संदिग्ध संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती किया गया। साथ ही 33 और लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। ऐसे में अब तक कुल 206 संक्रमित अस्पताल कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
11 जिले कोरोना मुक्त

उत्तर प्रदेश का बाराबंकी, लखीमपुर-खीरी, हरदोई, पीलीभीत, महाराजगंज, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, कौशांबी और प्रतापगढ़ जिला कोरोना मुक्त है। प्रदेश के इन 11 कोरोनामुक्त जिलों के कोरोना पेशेंट्स की तीन-तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

कोरोना मीटर यूपी, 24 अप्रेल

कुल केस- 1543
अब तक मौत- 25
नए मरीज- 99
जिले संक्रमित- 42
ठीक हुए- 206
संदिग्ध- 1394
कोरोना मुक्त जिले- 11
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.