क्रिकेट विश्वकप: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा 5 मैच, 29 अक्टूबर को भारत- इंग्लैंड का मुकाबला
लखनऊPublished: Oct 10, 2023 09:27:57 pm
भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जीत के साथ शानदार अंदाज में किया है। वहीं, 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत- इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा।


इकाना स्टेडियम में विश्वकप का 5 मैच खेला जाएगा।
लखनऊ का एकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसमें 29 अक्टूबर को भारत- इंग्लैंड का मुकाबला भी शामिल है। वैश्विक स्तर पर लखनऊ के पास अपनी प्रसिद्ध 'तहजीब' दिखाने का एक सुनहरा मौका है।